एक्स वाइफ की फिल्म Laapataa Ladies के लिए Aamir Khan ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से नहीं बनी बात

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Feb 07, 2024, 08:17 AM IST

Laapataa Ladies, Aamir Khan-Kiran Rao

Kiran Rao के डायरेक्शन में बनी फिल्म Laapataa Ladies के लिए Aamir Khan ने भी ऑडिशन दिया था. खुद किरण ने इस बार में शेयर किया है. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने एक्टर को कास्ट क्यों नहीं किया है.

आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) इन दिनों अपनी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को लेकर काफी चर्चा में हैं. 14 साल बाद किरण इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी करने वाली हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिल्ममेकर और स्टारकास्ट इस समय जमकर इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में किरण ने खुलासा किया है कि उनके एक्स पति आमिर खान ने फिल्म के एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था पर बात नहीं बन पाई. आइए जानते हैं किस रोल के लिए आमिर ने ऑडिशन दिया था. 

हाल ही में एएनआई से बातचीत में किरण राव ने अपनी फिल्म लापता लेडीज की कास्टिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि आमिर खान को कहानी पसंद आई थी और वो पुलिस वाले किरदार के लिए कास्ट होना चाहते थे. उन्होंने कहा 'आमिर को ये किरदार बहुत पसंद आया और उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया लेकिन मुझे लगा कि चूंकि वो एक स्टार हैं, इसलिए अगर वो यह किरदार निभाएंगे तो किरदार से ज्यादा उम्मीदें होंगी. आमिर इस किरदार में एक सितारा ला रहे थे. इसलिए, हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो इस भूमिका के लिए इतना फिट हो कि आप यह पता नहीं लगा सकें कि वो आगे क्या करेगा. रवि किशन अद्भुत हैं, मुझे लगा कि उनसे बेहतर नहीं हो सकता.'

किरण ने रवि किशन की तारीफ में आगे कहा 'मुझे लगता है कि वो इस किरदार में पूरी तरह से हैरान कर देते हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि उनसे क्या उम्मीद की जाए.'

ये भी पढ़ें: सिगरेट फूंकने पर ट्रोल हुईं आमिर खान की बेटी, Ira Khan की प्री-वेडिंग फोटोज वायरल

फिलहाल इस फिल्म में रवि किशन पुलिस वाले का रोल को निभा रहे हैं. बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज और आमिर खान कर रहे हैं. बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि फिल्म को पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: किरण राव ने 'कबीर सिंह' को बताया था महिला विरोधी, संदीप वांगा रेड्डी ने दिलाई आमिर खान की दिल मूवी की याद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.