डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ से अलग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों पहले सलमान खान के नाम एक धमकी भरा लेटर मिला था (Threat Letter to Salman Khan). इस लेटर में एक्टर को जान से मारने की बात कही गई. खबरें थीं कि भाईजान को ये चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने भेजी है. अब इसे लेकर खुद लॉरेंस बिश्नोई का जवाब सामने आया है.
मामले को लेकर एबीपी न्यूज संग हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से खफा होने की वजह भी बताई. गैंगस्टर से पूछा गया कि क्या वे केवल अपना नाम बड़ा करने के लिए सुपरस्टार को धमकी दे रहे हैं? इसके जवाब में लॉरेंस ने कहा, 'अगर ऐसा है तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को मार देंगे. अगर हमें शोहरत के लिए ही किसी को मारना है तो बॉलीवुड में कम लोग नहीं हैं. हमारा एक मकसद है इसलिए हम कहे रहे हैं... भगवान किसी को नहीं छोड़ता है. अगर हमें नाम बनाने के लिए या फिर पैसे के लिए बॉलीवुड में किसी को मारना होता तो जुहू बीच पर कम लोग नहीं घूमते हैं, किसी को भी उठा लेते लेकिन सलमान खान ने ठीक नहीं किया है.'
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala के पिता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिस्ट में Salman Khan का नाम भी शामिल
गैंगस्टर ने आगे कहा, 'सलमान खान ने हमारे समाज को नीचा दिखाया है और ऐसा कर हमारे समाज से माफी तक नहीं मांगी है. हिरण का शिकार किया, इसे लेकर मेरी कम्यूनिटी के लोग सलमान खान पर बहुत गुस्सा हैं. हमारे एरिया में जीव हत्या नहीं करने देते हैं. हरे वृक्ष तक नहीं काटने देते हैं. फिर उन्होंने तो हमारे एरिया में जहां पर बिश्नोई कम्यूनिटी सबसे ज्यादा है, वहां पर आकर हिरण का शिकार किया. हमारे गुरु जी थे हिरण को पाला करते थे तो हम बहुत मानते हैं उनको. हम चाहते थे कि ये हमारी कम्यूनिटी से माफी मांगे. ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें ठोस जवाब देंगे.'
वहीं, जब लॉरेंस बिश्नोई से पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान को धमकी वाली चिट्ठी भेजी थी? इसका जवाब ना में देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी है. हम तो ठोस जवाब देंगे, अगर हमारी कम्यूनिटी माफ कर देती है तो फिर हमारा कोई लेना-देना नहीं है. बीकानेर से आगे हमारा मंदिर पड़ता है. वहां पर वह आकर माफी मांगे.'
यह भी पढ़ें- Salman Khan को क्यों मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरी कहानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.