Liger Box Office Prediction: क्या Karan Johar की झोली भर देगी Vijay Deverakonda की फिल्म, पहले दिन होगी इतनी कमाई?

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Aug 25, 2022, 01:41 PM IST

Film Liger : फिल्म लाइगर

Liger Box Office Prediction: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लाइगर इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) की तरफ से प्रोड्यूस किया गया है.

डीएनए हिंदी: Liger Box Office Prediction: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के लिए समय खराब चल रहा है, मगर फिल्म निर्माताओं की उम्मीदें अपनी बुलंदियों पर हैं. वैसे भी कहा भी जाता है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. बहरहाल अब देखना होगा कि क्या विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) से आस लगाए फिल्म निर्माता की उम्मीदें पूरी होंगी? या लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के फ्लॉप होने की तरह उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) आज रिलीज कर दी गई है. एक्टर की लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म साउथ के साथ-साथ हिंदी के दर्शकों के बीच अच्छी कमाई कर लेगी.

लाइगर को लेकर फिल्मी पंडितों का भी मानना है कि यह उत्तर भारत और महाराष्ट्र/गुजरात क्षेत्रों में भी कम से कम एक सम्मान जनक शुरुआत कर सकती है. विजय देवरकोंडा की फिल्म के लिए सामान्य परिस्थितियों में 7-8 करोड़ की ओपनिंग देखी जा सकती थी लेकिन अभी के लिए 4-5 करोड़ की शुरुआत भी सकारात्मक होगी.

ये भी पढ़ें - कैसे हुई Kiara Advani-Sidharth Malhotra की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

जहां तक फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का सवाल है, विजय देवरकोंडा के फेम को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है यह फिल्म लगभग 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई लेगी. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स के दिल में उतर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें - Raju Srivastav Health Update: 15 दिन बाद आया राजू श्रीवास्तव को होश, फैंस में खुशी की लहर

.


पुरी जगन्नाथ की तरफ से डायरेक्ट इस एक्शन एंटरटेनर को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म विजय देवरकोंडा के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. फिल्म राम्या कृष्णन और माइक टायसन भी अहम भूमिका में हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.