क्या है Lucky Ali की प्रॉपर्टी का मामला, जानें 2012 से लेकर 2022 के बीच क्या कुछ हुआ

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 05, 2022, 06:19 PM IST

Lucky Ali की बेंगलुरू प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद

Lucky Ali ने IAS अधिरकारी Rohini Sindhuri पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, अब Sindhuri के देवर ने अपनी और से 2012 से लेकर 2022 तक की पूरी कहानी बताई है.

डीएनए हिंदी: लकी अली (Lucky Ali) ने हाल ही में ये दावा किया है कि बेंगलुरू स्थित उनकी एक प्रॉपर्टी पर लैंड माफिया (Land Mafia) अवैध कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इसमें माफिया की आईएएस पत्नी रोहिनी सिंधुरी उनकी मदद कर रही है. रोहिनी ने इस आरोप को गलत बताया है. लकी की मानें तो उनकी ट्रस्ट प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस से भी मदद नहीं मिल रही है. सिंगर ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल से मदद की गुहार लगाई है.

IAS अधिरकारी Rohini Sindhuri ने कही ये बात

लकी ने अपने पोस्ट में बताया कि ये लैंड माफिया अपने पर्सनल फायदे के लिए राज्य के साधनों का गलत उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'वो जबरन और गैरकानूनी तरीके से मेरे फार्महाउस में घुस आते है और जमीन से जुड़े कागज दिखाने से भी मना कर रहे हैं और इन लैंड माफिया को IAS रोहिनी सिंधुरी मदद कर रही हैं'.  वहीं, सिंधुरी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान इस मामले पर रिएक्शन देते हुए साफ कह दिया है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है और लकी अली सिर्फ कीचड़ उछालने के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लकी अली के दावे के खिलाफ कानूनी कदम उठा लिया गया है'.

ये भी पढ़ें- Lucky Ali को IAS पत्नी संग मिलकर परेशान कर रहा लैंड माफिया? बोले- पुलिस भी नहीं कर रही मदद

Lucky Ali पर लगे ये आरोप

इस मामले पर रोहिनी सिंधुरी के देवर मधुसूदन रेड्डी की प्रतिक्रिया भी आ गई है उन्होंने कहा कि उनके पास कागजात हैं जो साबित कर सकते हैं कि प्रॉपर्टी उनकी है. उन्होंने कहा कि ये प्रॉपर्टी उन्हें अपने पिता से मिली है जिनका पिछले साल निधन हो गया था. उन्होंने प्रॉपर्टी के कागजात पुलिस को दे दिए हैं. उन्होंने लकी अली के खिलाफ येलहंका न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में 28 नवंबर को FIR भी दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़ें- Bollywood में अब पैसे नहीं मिलते... कहकर 'दम मारो दम' सिंगर ने छोड़ी इंडस्ट्री

जानिए 2012 से 2022 तक का पूरा मामला

रेड्डी का कहना है कि उन्होंने 30 अप्रैल, 2012 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी. ये प्रॉपर्टी लकी अली के भाई मंसूर अली से खरीदी गई थी. इसे लेकर लकी अली का भाई से विवाद चल रहा था. रेड्डी का कहना है सिंगर के कई सपोर्ट्स ने उन पर हमला किया.

रेड्डी ने जो डॉक्यूमेंट्स दिए हैं उनके मुताबिक इस प्रॉपर्टी के मामले में 2016 में लकी अली के खिलाफ निषेधाज्ञा जारी कर दी गई थी. रेड्डी ने फार्म पर विजिट के कई वीडियोज भी जमा किए हैं जिनके जरिए रेड्डी ने आरोप लगाया है कि जब वो अपनी मां के साथ इस जमीन पर पौधा लगाने गए तो देखा कि अली ने यहां कई बंदूकधारी आदमियों को तैनात किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.