Made In Heaven 2 में पहली बार दिखीं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, जानें कौन हैं त्रिनेत्रा हालदार?

ज्योति वर्मा | Updated:Aug 01, 2023, 04:07 PM IST

Trinetra Haldar

मेड इन हेवन 2(Made In Heaven 2) वेब सीरीज में पहली ट्रांसजेंडर त्रिनेत्रा हलदर(Trinetra Haldar) नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.

डीएनए हिंदी: मेड इन हेवन 2(Made In Heaven 2) का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह सीरीज का दूसरा सीजन है,जिसमें  कई कलाकार नजर आने वाले हैं. मेड इन हेवन का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा था, जिसके बाद अब एक बार फिर से यह अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए प्राइम वीडियोज पर दस्तक देने वाला है.वहीं, इस सीजन में भी कई कलाकार देखने को मिलेंगे. इस बार मेड इन हेवन 2 में कुछ नए कलाकार भी हैं, जैसे की मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur), दिया मिर्जा(Dia Mirza), त्रिनेत्रा हलदर(Trinetra Haldar).

वेब सीरीज मेड इन हेवन में त्रिनेत्रा हलदर एक चर्चा का विषय हैं. दरअसल, त्रिनेत्रा एक पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखा है. तो आइये जानते हैं उनके बारे में. 

ये भी पढ़ें- Made In Heaven 2 Trailer: 5 दुल्हनों की कहानी, जोया अख्तर की भाभी, मिस ना करें सीरीज से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर

त्रिनेत्रा हलदर पेशे से एक डॉक्टर हैं और वह पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैं. तमाम मुश्किलों को पार कर वह कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनीं थी और लाखों लोगों के लिए मिसाल पेश की थी. त्रिनेत्रा बेंगलुरु स्थित अपने माता पिते के घर अंगद गुम्मराजू के रूप में पैदा हुई थीं. उन्होंने शुरुआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना किया था. शुरुआती वक्त में वह अपनी मां की साड़ी पहनते थे और मेकअप करके घर में घूमते थे. हालांकि बचपन की बेवकूफी समझ इसे नजरअंदाज किया गया था. लेकिन बाद में जब इन चीजों में कोई बदलाव नहीं आया तो कई परेशानियां सामने खड़ी हुई थीं. 

ये भी पढ़ें- क्या शादी करने जा रही हैं Mrunal Thakur? वायरल हुई ये फोटो, फैंस ने दूल्हे के बारे में पूछे सवाल

शुरुआती दिनों में झेली मुश्किलें, माता पिता का मिला साथ

बता दें कि त्रिनेत्रा स्कूली पढ़ाई में काफी शानदार थी और वह अक्सर ही स्कूल की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भाग लिया करती थीं.स्कूल के शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी मुश्किलें झेली, लोगों ने स्वीकार नहीं किया. लेकिन माता पिता का सपोर्ट मिलने से उन्हें कुछ चीजों में आसानी रही. वहीं,12वीं तक जाते जाते चीजें बेहतर होने लगी थीं. त्रिनेत्रा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज से की है. वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में त्रिनेत्रा ने अपनी सर्जरी करवाई है. 

समाजसेवी भी हैं त्रिनेत्रा

त्रिनेत्रा डॉक्टरी पेशे और एक्टिंग के अलावा एक समाजसेवी कार्यकर्ता भी हैं. दरअसल, वह भारत में LGBTQIA के द्वारा चलाए गए ग्रुप से जुड़े हैं. वह अक्सर ही स्वास्थ संबंधी, असमानताओं, शारीरिक विकृति आदि को लेकर अभियान चलाती हैं. 

मेड इन हेवन से पहले इस सीरीज में आ चुकी हैं नजर 

वहीं,बात की जाए त्रिनेत्रा के काम को लेकर तो वह मेड इन हेवन 2 से पहले नेटफ्लिक्स सीरीज बहसप्लेनिंग में नजर आ चुकी हैं. इस दौरान उनके साथ कुशा कपिला, सृष्टि दीक्षित जैसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नजर आए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Made In Heaven 2 Trailer Trinetra Haldar Trinetra Haldar News Trinetra Haldar Journey Trinetra Haldar Instagram Trinetra Haldar Photos Trinetra Haldar Made in Heaven 2