Madgaon Express review: कुणाल खेमू नए रोल में फिट हुए या फेल? फिल्म देखने से पहले जान लें ये खास बातें

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Mar 22, 2024, 01:12 PM IST

Madgaon express

कुणाल खेमू(Kunal Khemu) के निर्देशन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस(Madgaon Express) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक कॉमेडी ड्रामा है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

मडगांव एक्सप्रेस(Madgaon Express) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन कुणाल खेमू(Kunal Khemu) ने किया है और इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने अपने निर्देशन में डेब्यू किया है. फिल्म में दिव्येंदु शर्मा(divyenndu), प्रतीक गांधी(Pratik gandhi) और अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari) नजर आए हैं. यह एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म को लेकर चलिए जानते हैं दर्शकों के रिएक्शन. 

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है. जिसमें से दिव्येंदु शर्मा डोडो के रोल में, प्रतीक गांधी पिंकू और आयुष के रोल में अविनाश तिवारी नजर आए हैं. तीनों काफी गहरे दोस्त है और बचपन से ही वो गोवा घूमना चाहते थे. हालांकि किसी न किसी कारण, वह गोवा ट्रिप पर नहीं जा पाते थे. तीनों जब बड़े होते हैं, तो पिकू और आयुष विदेश काम के लिए चले जाते हैं और डोडो अकेला रह जाता है. इस बीच वह एडिटिंग करता है और सेलिब्रिटीज की तस्वीर को एडिट करके अपने साथ लगाता है. इसके बाद तीनों दोस्त एक बार फिर मिलते हैं और डोडो अपनी सच्चाई नहीं बताता है कि वह सेलिब्रिटीज के साथ फेक फोटोज लगाता है और उनके साथ मडगांव एक्सप्रेस में बैठ कर गोवा निकल जाता है. गोवा में जाकर तीनों दोस्त एक लोकल गुंडों के चक्कर में फंस जाते हैं. इसके बाद तीनों उस गुंडे से अपनी जान बचा पाएंगे ये नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

ये भी पढ़ें- Kunal Khemu Birthday: जब ब्लास्ट में तबाह हुआ कुणाल खेमू का घर, सुनाया था Kashmiri Pandit होने का दर्द

दर्शकों को पसंद आई फिल्म

एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा- ''मडगांव एक्सप्रेस को 5 में से 4 स्टार. यह वाकई में मजेदार है. शानदार पंच, पूरे समय लगातार हंसी, दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम सभी धमाल मचा रहे हैं. जस्ट लव्ड इट. फिल्म हमें मडगांव एक्सप्रेस के जरिए गोवा की यात्रा पर ले जाती है. बहुत दिन बाद ऐसी कॉमेडी फिल्म देखने को मिली. यह एक एंटरटेनिंग फैमिली ड्रामा फिल्म है''.

ये भी पढ़ें- मशहूर हैं बॉलीवुड की ये 9 ससुर-दामाद की जोड़ियां 

वहीं, एक और यूजर ने लिखा-''मडगांव एक्सप्रेस फर्स्ट हाफ ने अच्छा परफॉर्म किया है, कॉमेडी वाला पार्ट अच्छा है. लेकिन इंटरवल ब्लॉक दूसरे भाग के लिए आपका ध्यान नहीं खींचता''.

तीसरे यूजर ने लिखा- ''मडगांव एक्सप्रेस पहला भाग अच्छा है कुछ चंक मजेदार हैं. दूसरे भाग के लिए अच्छा निर्माण करता है''.

एक और दर्शक ने लिखा- ''विश्वास नहीं हो रहा कि मडगांव एक्सप्रेस है. कुणाल खेमू लेखक और निर्देशक के रूप में यह पहली फिल्म है. एक ऐसी फिल्म जो बेहद शानदार तरीके से हंसी, कॉमेडी और मैसेज देती है. बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट कास्टिंग, दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी''. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.