Madhur Bhandarkar Birthday: कभी च्विंगम बेचने का करते थे काम, मुश्किल में गुजरी थी डायरेक्टर की जिंदगी

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Aug 26, 2022, 09:57 AM IST

Madhur Bhandarkar : मधुर भंडारकर

Madhur Bhandarkar Birthday:अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में नाम कमा चुके मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की जिंदगी आसान नहीं थी. मुंबई शहर में उन्होंने गुजारा करने के लिए कैसेट की दुकान में काम किया, वह सड़कों पर च्विंगम तक बेचा करते थे.

डीएनए हिंदी: Madhur Bhandharkar Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) 26 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं. वह बी टाउन के एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में केवल 14 फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी सभी 14 फिल्मों ने वो कर दिखाया है जो बड़े बजट की फिल्में नहीं कर पाती हैं. 14 फिल्मों का निर्देशन करके ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी प्रसिद्धि कायम रखी है. जिनमें से उनकी कई फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया. मधुर भंडारकर आज भले ही बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर हैं, लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं रही है. आइए उनके जन्मदिन पर जानें डायरेक्टर की जिंदगी से जुड़े चंद किस्से.

मधुर भंडारकर न केवल एक निर्देशक बल्कि एक स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत फिल्म त्रिशक्ति से की थी. जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्मों में - चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, कॉरपोरेट, हीरोइन जैसी फिल्में शामिल हैं. मधुर भंडारकर को कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें - Raju Srivastav Health Update: 15 दिन बाद आया राजू श्रीवास्तव को होश, फैंस में खुशी की लहर

मधुर भंडारकर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं लेकिन बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने से पहले वह कई छोटे-बड़े निर्देशकों के साथ काम किया करते थे. जहां से उन्होंने निर्देशन के गुर सीखे. धीरे-धीरे वे सीढ़ियां चढ़ते गए, जिसके बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया. डायरेक्शन के अलावा उन्होंने फिल्मों में कैमियो की भूमिका भी निभाई थी.

ये भी पढ़ें - क्या करण जौहर की झोली भर देगी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर'?

मधुर भंडारकर एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी बीच में ही पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी, नतीजतन, उन्हें अपनी जिंदगी का गुजारा करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. वीडियो स्टोर में काम करने से लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर च्विंगम बेचने तक उन्हें अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा. जब उन्होंने कुछ समय के निर्देशकों के लिए असिस्टेंट का काम किया, तो वे मुंबई जैसे शहर में सिर्फ हजार रुपये में मधुर भंडारकर अपना गुजारा करते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.