डीएनए हिंदी: बॉलीवुड फिल्मों में कई पाकिस्तान सितारे (Pakistani Stars in Bollywood) नजर आ चुके हैं. यहां उन्हें लोगों का काफी प्याल मिला. इस लिस्ट में माहिरा खान (Mahira Khan), फवाद खान (Fawad Khan) और अली जफर (Ali Zafar) सहित कई नाम शामिल हैं. वहीं सालों से पड़ोसी मुल्क के सितारों पर बैन लगा हुआ था पर हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक याचिका खारिज कर दी जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले भारतीयों, कंपनियों और ग्रुप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी.
दरअसल साल 2016 में जम्मू-कश्मीर में हुए उरी में हुए हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. हाल ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एक्टर्स सहित पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सहयोग करने के लिए भारतीयों पर सीमाएं लगाई गई थीं. याचिकाकर्ता, जो एक सिने वर्कर है, उसने पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा प्रदान करने से रोकने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क किया था.
कोर्ट ने सद्भाव और शांति के महत्व को लेकर याचिका रद्द कर दी है. अदालत के फैसले के बाद आप माहिरा खान और फवाद खान सहित फेमस पाकिस्तानी सितारों को फिल्मों में देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: The Legend Of Maula Jatt पर गिरी गाज, अब भारत में रिलीज नहीं होगी Fawad Khan की पाकिस्तानी फिल्म
बता दें कि माहिरा खान राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म रईस में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 2017 में आई थी और इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. ये माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी लेकिन उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण उन्हें देश में फिल्म का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर्स के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स की होगी भारत में एंंट्री? Shah Rukh Khan की इस फिल्म के डायरेक्टर ने जताई ऐसी इच्छा
वहीं फवाद खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस शामिल हैं. इसके अलावा सिंगर आतिफ असलम की भी भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. वहीं एक्टर अली जाफर बॉलीवुड फिल्म तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, लंदन पेरिस, किल दिल और डियर जिंदगी जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.