अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म मैदान(Maidaan) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली. हालांकि फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मैदान की धीमी शुरुआत के बाद पहले वीकेंड पर फिल्म ने 83 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड की है. फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि मैदान ने कितना कलेक्शन किया है.
गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई मैदान ने ओपनिंग डे पर बस 4.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म के प्रीव्यू कलेक्शन को कुलल 7.10 का कारोबार ही हो पाया था. इसके बाद शुक्रवार को मैदान ने सिर्फ 3 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि शनिवार को फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू के कारण अमित रविंदरनाथ शर्मा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार की तुलना में 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- Maidan Trailer: फुटबॉल से भारत का नाम रोशन करने चले Ajay Devgn, ये 5 सीन हैं धमाकेदार
मैदान ने तीन दिनों में किया इतना कलेक्शन
मैदान ने तीन दिनों में कुल कलेक्शन 15.6 करोड़ कर लिया है और दुनिया भर में इस फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. मैदान अगर एक सप्ताह भर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी तरह टिकी रहती है तो, अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है. वहीं, संडे को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Maidaan Trailer: बर्थडे पर Ajay Devgn ने फैंस को दिया धमाकेदार रिटर्न गिफ्ट, जानें ट्रेलर की 5 खास बातें
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बनी है मैदान
बता दें कि मैदान फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है. यह 1950 से 60 के दशक में एशियाई खेलों में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले बेस्ट भारतीय टीम के कोच के रूप में रहीम की जर्नी को दिखाती है. फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी हैं और फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. कई क्रिटिक्स ने इसे अभी तक की बेस्ट स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कहा है.
मैदान की हुई बड़े मियां छोटे मियां से टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर मैदान की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा मूवी बड़े मियां छोटे मियां से हुई है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.