Mamata Banerjee ने Amitabh Bachchan को बांधी राखी, 'भाई' के लिए यूं मांगा भारत रत्न

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 30, 2023, 09:48 PM IST

CM Mamata Banerjee Tie Rakhi To Amitabh Bachchan: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

Mamata Banerjee बच्चन परिवार से मिलने पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने Amitabh Bachchan को राखी बांधी और अपने भाई के लिए भारत रत्न भी मांग डाला.

डीएनए हिंदी: देश भर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. वहीं, इस खास मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) अपनी पूरी सिक्योरिटी के साथ, अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पहुंचीं. उन्होंने राखी का त्योहार अमिताभ के साथ सेलीब्रेट किया और उन्हें राखी बांधी. ममता बनर्जी ने जाते- जाते बच्चन परिवार के साथ फोटोशूट भी कराया. इस सेलीब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं, इन फोटोज में जया बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी नजर आ रही हैं.

ममता बनर्जी हाल ही एक राजनीतिक मीटिंग अटेंड करने मुंबई पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार बच्चन परिवार के साथ सेलीब्रेट किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी है. इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार के साथ फोटोशूट भी करवाया. सीएम ने अमिताभ को उनके पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा पर कोलकाता आने का आमंत्रण भी दिया है. उन्होंने बच्चन परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि 'अमिताभ बच्चन हर साल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान तो आते ही हैं लेकिन इस बार मैंने उन्हें दुर्गा पूजा पर भी इनवाइट किया है'.

ये भी पढ़ें- 17 साल बाद फिर साथ आएंगे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, क्या डॉन 3 से है कनेक्शन? 

ममता बनर्जी ने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मेरा बस चलता तो मैं एक सेकेंड में अमित जी को भारत रत्न दे देती लेकिन आम जनता की तरफ से हम तो उन्हें भारत रत्न कह ही सकते हैं. उनका परिवार भारत का नंबर 1 परिवार है और उनका काफी योगदान भी है. मुझे उनके परिवार से बहुत प्यार है'. ममता बनर्जी ने अभिषेक बच्चन को भी राखी बांधी है.

ये भी पढ़ें- Ghoomer में Abhishek Bachchan की परफॉर्मेंस के दीवाने हुए सितारे, ऐश्वर्या राय से लेकर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.