ऑस्कर लाइब्रेरी में हुई फिल्म Joram की एंट्री, Manoj Bajpayee ने यूं जताई खुशी

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jan 13, 2024, 06:39 PM IST

Manoj Bajpayee film Joram

Manoj Bajpayee की फिल्म Joram को बॉक्स ऑफिस पर भले ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला हो पर इसकी क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की है. वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी फिल्म 'जोरम' (Joram) को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया. वहीं क्रिटिक्स ने भी मनोज की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ की है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई पर मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी (Joram Oscars Library) जगह मिली गई है.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी ने इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म जोरम को अपने कोर कलेक्शन में जोड़ दिया है. फिल्म को मिली इस सफलता पर मनोज बाजपेयी ने रिएक्ट किया है और उन्होंने इस बड़ी खबर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वो वेलिडेशन के लिए काम नहीं करते हैं.

हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा 'मुझे सच में लगता है कि हम इसके साथ एक पूर्ण चक्र में आ गए हैं. मैं वेलिडेशन के लिए काम नहीं करता. मैं काम करता हूं क्योंकि यही वो है, जो मैं करना चाहता था और इसी के लिए मैं जुनूनी हूं.'

ये भी पढ़ें: किलर सूप से पहले ओटीटी पर देखें मनोज बाजपेयी की ये 9 शानदार सीरीज और फिल्में

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म जोरम का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है. फिल्म मखीजा फिल्म के साथ जी स्टूडियोज के द्वारा निर्मित की गई है. फिल्म में मनोज के साथ तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे नजर आई हैं. फिल्म एक आदमी और उसकी नवजात बेटी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मनोज बाजपेयी स्टारर इस सरवाइवल थ्रिलर फिल्म ने सिर्फ 40 लाख रुपये ही कमाए थे. हालांकि इसकी कमाई से एक्टर निराश भी थे.

ये भी पढ़ें: क्या 2024 का पश्चिमी चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे Manoj Bajpayee? एक्टर ने खुद किया खुलासा

फैमिली मैन 3 में आएंगे नजर  

'जोरम' के अलावा एक्टर सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज के पिछले दो सीजन्स कमाल के रहे थे. एक्टर के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.