क्या 2024 का पश्चिमी चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे Manoj Bajpayee? एक्टर ने खुद किया खुलासा

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jan 05, 2024, 06:58 AM IST

Manoj Bajpayee 

एक्टर मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) को लेकर खबर सामने आ रही हैं, कि वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. हालांकि इन खबरों पर एक्टर ने रिएक्टर किया है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है.

डीएनए हिंदी: एक्टर मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज वेब सीरीज किलर सूप(Killer Soup) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह एक क्राइम थ्रिलर शो है. इन सभी के बीच मनोज बाजपेयी के 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर खबर सामने आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में कदम रखने को लेकर भी रिएक्ट किया है. दरअसल, एक समाचार पोर्टल ने ट्वीट किया कि मनोज पश्चिमी चंपारण(West Champaran) से लोकसभी चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस ट्वीट ने एक्टर का भी ध्यान अपनी ओर खींचा.

मनोज बाजपेयी ने न्यूज ट्वीट का जवाब देते हुए, सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने बेहद मजाकिया अंदाज में लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- अच्छा ये बताओ ये बात किसने बोली या कल रात सपना आया? बोलिए बोलिए.

ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee: 170 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का मजेदार जवाब

कंगना रनौत लड़ेंगी चुनाव

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत को लेकर भी खबर सामने आई थी, कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार कंगना के पिता अमरदीप ने पुष्टि की है कि एक्ट्रेस अगले साल भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी)के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने पोर्टल को बताया कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी को करना है. रविवार को कंगना ने कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास स्थान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक भी की थी. इसके बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि अब उनके पिता ने साफ कर दिया है कि वह अगले साल चुनाव लड़ेंगी. 

ये भी पढ़ें- New Year Vacation के लिए निकले Manoj Bajpayee, पपराजी को देखकर बोले 'मैं अमीर नहीं हूं'

जल्द ही इस सीरीज में आएंगे नजर

वहीं, मनोज बाजपेयी के काम को लेकर बात की जाए तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज किलर सूप का ट्रेलर जारी किया गया था. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अभिषेक चौबे के द्वारा इस सीरीज का निर्देशन किया गया है. जो कि इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिरैया जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मनोज बाजपेयी के साथ किलर सूप में कोंकणा, नासिर, सयाजी शिंदे और लाल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. किसर सूप कई वास्तविक जीवन के अपराधों से प्रेरित हैं, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ अपने पति की हत्या कर दी थी. यह सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.