नहीं रहे 'तुझसे नाराज नहीं जिदंगी' फेम सिंगर Anup Ghoshal, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 15, 2023, 10:41 PM IST

Anup Ghoshal

दिग्गज बंगाली सिंगर Anup Ghoshal का निधन हो गया है. वो कई हिट हिंदी गाने गा चुके हैं. 77 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

डीएनए हिंदी: फेमस बंगाली सिंगर अनूप घोषाल (Anup Ghoshal) का शुक्रवार को निधन हो गया. घोषाल 77 वर्ष के थे जब उन्होंने आखिरी सांस ली. साल 1983 में आई फिल्म मासूम के आइकॉनिक सॉन्ग तुझसे नाराज नहीं जिंदगी (Film Masoom song Tujhse Naraz Nahin Zindagi) गाकर वो लाखों लोगों के दिलों में बस गए थे. खबरों की मानें तो दिग्गज सिंगर को उम्र संबंधित कई बीमारियां थीं जिसके कारण उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार दोपहर को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण अनूप घोषाल का निधन हो गया. तुझसे नाराज नहीं जिंदगी के अलावा वो तुम साथ हो, हुस्न भी आप हैं, मन के मंदिर  में जैसे तमाम हिंदी गाने गा चुके हैं. यही नहीं वो राजनीति में भी शामिल हो चुके थे. 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने उत्तरपाड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

4 साल की उम्र में शुरू की थी सिंगिंग

अनूप घोषाल ने अपने सिंगिंग का सफर 4 साल की उम्र में शुरू किया था. उन्होंने अपनी मां से ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने ठुमरी, ख्याल, भजन, राग प्रधान और रवीन्द्र संगीत सहित कई शास्त्रीय संगीत की शैलियों को सीखा था. सिंगर ने फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के साथ 'गोपी गाइन बाघा बाइन' और 'हीरक राजा देशे' जैसे प्रोजेक्ट में काम किया और शानदार प्लेबैक सिंगर बनकर उभरे. वो फिल्म सगीना महतो, फुलेश्वरी, मरजीना अब्दुल्ला और छदमबेशी के गाने गा चुके हैं.