फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तो कई रईस एक्ट्रेस हैं, जो कि करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) टॉप एक्ट्रेस हैं, जो कि भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन इन एक्ट्रेस की संपत्ति एक सुपरस्टार की तुलना में काफी कम है. दरअसल, 60 से 70 के दशक में तमिल और तेलुगु सिनेमा पर राज करने वाली एक्ट्रेस है, जो कि उस दौरान सबसे रईस हुआ करती थी.
हम बात कर रहे हैं तमिल तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार कही जाने वाली जयललिता की. जयललिता की कुल संपत्ति आज की किसी भी फीमेल एक्ट्रेस से कई गुना ज्यादा थी और उनकी संपत्ति में कई कीमती गहने और कई साड़ियां और जूते शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival में टूटे हुए हाथ के साथ Aishwarya Rai ने किया पोज, रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा
900 करोड़ संपत्ति की मालकिन थीं जयललिता
जहां ऐश्वर्या राय 830 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर इंडियन एक्ट्रेस हैं, जबकि दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा दोनों के पास 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. हालांकि अभी भी 1997 में जयललिता की संपत्ति से कम है, क्योंकि उस दौरान उनकी संपत्ति 900 करोड़ आंकी गई थी.
यह भी पढ़ें- भाभी Aishwarya Rai की इस बात से ननद Shweta Bachchan को है नफरत
हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम बनीं जयललिता
1948 में जन्मी जयराम जयललिता ने 1961 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और 60 के दशक के मध्य तक बतौर लीड रोल निभाना शुरू किया था. 60 के दशक से लेकर 1980 के दशक के मध्य तक, जयललिता एक सुपरस्टार, तमिल सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस और तेलुगु फिल्मों समेट बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हो गई थीं.
जयललिता के पास थीं 10 हजार साड़ियां और 28 किलो सोना
1980 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर को विराम दिया और राजनीति में कदम रखा. 1991 से 2016 के बीच वह पांच बार तमिलनाडु की सीएम बनीं. 1997 में जब जयललिता के चेन्नई में उनके पोएस गार्डन आवास पर छापेमारी हुई थी, तब अधिकारियों ने 10,500 साड़ियों के साथ 750 जोड़ी जूते, 91 घड़ियां, साथ ही 1250 किलोग्राम चांदी और 28 किलोग्राम सोना बरामद किया था.
68 की उम्र में हुई जयललिता की मौत
बता दें कि जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल में थी, तब दिसंबर 2016 में 68 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.