Met Gala 2023 की रेड कार्पेट पर कॉकरोच ने मारी एंट्री, कैमरा लेकर दौड़े फोटोग्राफर्स, देखें मजेदार वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 02, 2023, 04:41 PM IST

Met Gala 2023 Cockroach Video: मेट गाला कॉकरोच वीडियो

Met Gala 2023: रेड कार्पेट पर एक Cockroach ने एंट्री मारी तो सेलेब्रिटीज के साथ- साथ कई फोटोग्राफर्स भी नजारा देखकर हैरान रह गए.

डीएनए हिंदी: मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) की रेड कार्पेट (Red Carpet) पर सेलेब्रिटीज का आना शुरू हो गया है और इंटरनेट पर इनकी फोटोज ट्रेंड करने का सिलसिला शुरू हो गया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) जैसे सेलेब्स ने अपने स्टाइलिश अंदाज से जमकर लाइम लाइट बटोरी. वहीं, सितारों की चहलकदमी के बीच अचानक मेट गाला की रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा हुआ कि इवेंट पर हलचल मच गई. ये सब एक कॉकरोच (Cockroach) की वजह से हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है और इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

दरअसल, न्यूयॉर्क सिटी में चल रहे मेट गाला 2023 से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इवेंट में मौजूद फोटोग्राफर्स के बीच अचानक हलचल मच गई और सभी अपने कैमरे लेकर एक तरफ दौड़ पड़े. ये माहौल किसी स्टार के लिए नहीं था बल्कि एक कॉकरोच की वजह से हुआ था. सेलेब्रिटीज अपनी डिजाइनर और हटके ड्रेसेस फ्लॉन्ट कर रहे थे तभी रेड कार्पेट पर अचानक एक कॉकरोच रेंगता हुआ पहुंच गया. इसके बाद का नजारा देखने लायक था क्योंकि सारे फोटोग्राफर्स सबकुछ छोड़छाड़ कर कॉकरोच के पीछे दौड़ पड़े.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने Met Gala में पहना 2 अरब का नेकलेस, होगी नीलामी, देखें Photos

इस वाकये का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे मजेदार रिएक्शन भी मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सेलेब्रिटीज से ज्यादा लाइमलाइट तो इस कॉकरोच को मिल रही है'. अन्य ने लिखा- 'सवाल ये है कि उसने आखिर पहना क्या है'. बता दें कि हर साल होने वाले मेट गाला में सेलेब्रिटीज क्रेजी ड्रेसेस में दिखाई देते हैं और उनके ये लुक्स साल भर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone ने ऑस्कर 2023 में स्पीच से पहले कुछ इस तरह से की थी तैयारी, शेयर की BTS फोटोज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.