Alia Bhatt की फिल्म Raazi से Mission Majnu की तुलना करने पर Sidharth Malhotra ने किया रिएक्ट, जवाब में कही ये बात

| Updated: Jan 21, 2023, 07:18 PM IST

Mission Majnu & Raazi 

Sidharth Malhotra की फिल्म Mission Majnu को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के Raazi से तुलना होने पर एक्टर ने जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​(Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म मिशन मजनू आखिरकार रिलीज हो गई है. 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई यह फिल्म पाकिस्तान में एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस भारतीय जासूस का किरदार निभाया है. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोग इसकी तुलना 2018 में आई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'राजी' (Raazi) से करने लगे थे. इसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है. 

फिल्म कंपैनियन के साथ एक बातचीत के दौरान एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म को लेकर कई सारे खुलासे किए. साथ ही राजी से हो रही इसकी तुलना पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका रोल और अनुभव बिल्कुल अलग था. एक्टर ने कहा, 'लोग किसी भी फिल्म को लेकर एक पॉइंट ढूंढते हैं तो यह कोई बुरी बात नहीं है. राजी एक अच्छी फिल्म है. ऐसा नहीं है कि तुलना कोई खतरनाक चीज है. हां लोगों को फिल्म का ट्रेलर एक जैसा लग सकता है.'

एक्टर ने आगे कहा, 'मिशन मजनू 1970 के दशक की है और कुछ चीजें समान है, लेकिन मुझे लगता है कि चीजों का अनुभव पूरी तरह से अलग है. एक बार जब सभी लोग फिल्म देख लेगें, तो इसपर सही तरीके से चर्चा भी कर सकेंगे. एक अच्छी फिल्म के साथ तुलना बुरी नहीं है.' 

ये भी पढ़ें: Mission Majnu Film Review: कहानी फीकी लेकिन Sidharth Malhotra ने जीता दिल, नहीं मिल पाएगा OTT स्टार का टैग?

फिल्म में RAW एजेंट के किरदार में हैं Sidharth

शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी फिल्म मिशन मजनू 1970 के दशक में स्थापित है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक रॉ एजेंट के रूप में दिखाया गया है, जिसे पाकिस्तान में भारत के सबसे खतरनाक और गुप्त ऑपरेशन को पूरा करने का काम सौंपा गया है. सिद्धार्थ के अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना नसरीन की भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Mission Majnu का पाकिस्तान के पिज्जा ब्रांड ने उड़ाया मजाक, कुछ इस तरह से फिल्म को किया ट्रोल

Raazi में Alia ने निभाया था जासूस का रोल 

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म राजी में आलिया ने सहमत का किरदार निभाया था, जो कि एक भारतीय जासूस होती हैं. उसकी शादी पाकिस्तान के एक ऑफिसर से करा दी जाती है. वो इंडियन आर्म फोर्स के लिए सूचना इकट्टा करती है. साल 1971 में जब पाकिस्तान ‘INS Viraat’ पर अटैक करने का प्लान बना रहा था, उस वक्त देश की इसी होनहार लड़की अकेले पाकिस्तान जाकर ये जानकारी लाई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.