डीएनए हिंदी: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और एक्ट्रेस पद्मिनी कोलहापुरी हाल ही में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स रियलिटी शो के सेट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने बच्चों और जजों के साथ जमकर मस्ती की. शो की क्लिप इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. इसी बीच शो में मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. एक्टर ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनकी लाइफ पर किसी तरह की फिल्म बनाई जाए. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने ऐसा क्यों कहा बताते हैं आपको आगे.
मिथुन चक्रवर्ती सिनेमा जगत का जाना माना नाम हैं पर हाल ही उनकी एक बात ने सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि उनके जीवन पर कोई फिल्म बने. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जीवन में बहुत कुछ कर चुके हैं. बहुत कुछ झेल चुके हैं और वो नहीं चाहते हैं कि किसी और को इसका सामना भी करना पड़े.
मिथुन ने शो के दौरान कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता कि कोई भी मेरे जीवन से गुजरे. हर किसी ने संघर्ष देखा है और कठिन दिनों से संघर्ष किया है, लेकिन मुझे हमेशा मेरी त्वचा के रंग के लिए अपमानित किया गया. मैंने ऐसे दिन देखे हैं जब मुझे खाली पेट सोना पड़ता था और मैं खुद सोने के लिए रोता था. मैंने ऐसे दिन भी देखें हैं जब मुझे इस बारे में सोचना पड़ता था कि मैं अगले दिन क्या खाऊंगा और कहां सोऊंगा.'
एक्टर ने आगे कहा- 'मैं भी बहुत दिन फुटपाथ पर सोया हूं और यही कारण है कि मैं नहीं चाहता मेरी बायोपिक बने. मेरी कहानी किसी को प्रेरित नहीं करेगी बल्कि उन्हें तोड़ देगी.'
ये भी पढ़ें: जब शादीशुदा मिथुन इस एक्ट्रेस पर हार बैठे थे दिल, परिवार में खूब हुआ हंगामा
पहली फिल्म में ही मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 26 साल की उम्र में ही हिंदी सिनेमा में कदम रख दिया था. फिल्म “मृगया” से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने इतना शानदार काम किया कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की खूबसूरत बहू को जानते हैं आप? ग्लैमरस तस्वीरों से लूटती हैं फैंस का दिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.