डीएनए हिंदी: Mrs. Chatterjee Vs Norway Twitter review: रानी मुखर्जी स्टारर (Rani Mukherjee) फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे आज यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर्स पहुंच रहे हैं. वहीं क्रिटिक्स भी फिल्म और उसकी लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की है. इस कड़ी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी जुड़ गया है. ये फिल्म एक्टर के दिल को छू गई है और इसे देखने के बाद उन्होंने रानी की जमकर तारीफ की है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को 'मस्ट-वॉच' फिल्म कहा है. सुपरस्टार ने लिखा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की पूरी टीम ने जबरदस्त कोशिश की है. मेरी रानी लीड रोल में उतनी चमकती हैं जितनी एक रानी चमकती है. डायरेक्टर आशिमा ने इतनी संवेदनशीलता के साथ एक मानवीय संघर्ष दिखाया है. जरूर देखे.'
रानी मुखर्जी की फिल्म की लोगों ने जमकर तारीफ की है. फिल्म की कहानी से लेकर रानी की एक्टिंग ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Rani Mukherjee ने निभाई उस असली मां की भूमिका जो अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ी, दिल दहलाने वाली कहानी
सच्ची घटना पर आधारित है Rani Mukherjee की फिल्म
ये एक भारतीय महिला और उसके पति के वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिसे नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको हिलाकर रख दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.