डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने कई बिजनेस वेंचर्स में पैसा लगाया हुआ है. वहीं, हाल ही में आलिया का एक क्लोदिंग ब्रैंड जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. ये ब्रैंड है 'एड-ए-मम्मा' (Ed-a-Mamma), मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) खरीदने की तैयारी कर रही है. ब्रान्च रिलायंस रिटेल वेंचर्स और उसका हिस्सा रिलायंस ब्रांड्स, आलिया की इस कंपनी को खरीदने और इसमें कई बड़े बदलाव करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस मामले की पूरी डिटेल सामने आई है.
300 करोड़ से ऊपर की डील
आलिया भट्ट की कंपनी 'एड-ए-मम्मा' बच्चों के लिए कपड़े बनाती है. इस चिड्रेन क्लोदिंग ब्रैंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिलचस्पी दिखाई है. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इस कंपनी को खरीदने के लिए आलिया भट्ट के साथ डील भी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि कि ये भारी- भरकम डील लगभग 300 करोड़ से 350 करोड़ रुपये की है. इस बारे में अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस डील का ऐलान दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद 7-10 दिनों में किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट नहीं अब ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनेंगी नितेश तिवारी की 'रामायण' सीता, जानें कौन होगा रावण
क्या है Alia Bhatt की कंपनी?
बता दें कि आलिया ने अपनी किड्स वियर कंपनी 'एड-ए-मम्मा' की शुरुआत 2020 में की थी. ये ब्रैंड अपनी अलग वेबसाइट के साथ- साथ कई ऑन लाइन रीटेल प्लैटफॉर्म्स पर भी खूब पॉप्युलर है. इस ब्रैंड के तहत 4 से 12 की उम्र के बच्चों के लिए कपड़े मिलते हैं. आलिया ने इस ब्रैंड के बारे में बात करते हुए पिछले साल पीटीआई को अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो इस ब्रैंड में कई तरह के एडीशन करना चाहती हैं. वहीं, अगर रिलायंस के साथ डील वाली बात सही है तो अब कंपनी में बदलाव इस कंपनी की जिम्मादारी होगा.
ये भी पढ़ें- 'मैंने गूगल के चिथड़े फाड़ देने है', Ranveer Singh को भारी पड़ा ये डायलॉग, Google India ने किया चैलेंज