सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. इस शादी की चर्चा बीते कई दिनों से हो रही है. वहीं अंतरधार्मिक शादी होने के कारण लोग कपल को लगातार ट्रोल हो रही हैं. यहां तक कि कुछ लोग इसे लव जिहाद भी कह रहे हैं. इस पूरे मामले में अब शक्तिमान (ShaktiMaan) यानी की मुकेश खन्ना (Mukesh Khann) ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
दरअसल, मुकेश खन्ना ने कपल के लिए अपना समर्थन दिखाया और ट्रोल्स की आलोचना की है. फिल्म चर्चा से बात करते हुए मुकेश ने कहा, ''सोनाक्षी और जहीर की शादी को हिंदू- मुस्लिम चश्मे से न देखें. सोनाक्षी ने जो किया वह अचानक लिया गया फैसला नहीं था. शादी से पहले वे 6-7 साल तक साथ रहे हैं''.
यह भी पढ़ें- प्रेगनेंसी रूमर्स पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बताई अस्पताल जाने की वजह
सोनाक्षी-जहीर का पारिवारिक मामला है
उन्होंने आगे कहा, लोग इसे लव जिहाद कह रहे हैं. लव जिहाद तब होता है, जब किसी लड़की की शादी जबरदस्ती कराई जाती है. क्या एक हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर सकते? हमारे समय में कई लोगों ने ऐसा किया और खुश हैं. यह शादी उनके लिए एक पारिवारिक मामला है.
यह भी पढ़ें- 'आज थोड़ा ज्यादा याद कर रही हूं', शादी के चंद दिनों बाद ही मां को मिस करने लगीं Sonakshi, शेयर की Unseen Photos
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी पर कही ये बात
हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में जानकारी शेयर की, सांस्कृतिक मतभेदों पर चर्चा की और बताया कि इससे लव सिन्हा परेशान थे. टाइम्स नाउ से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में कहा, '' बहुत बड़े- बड़े संकट देखे हैं हमने और ये तो कुछ भी नहीं है. उन्होंने दोनों समुदायों के बीच अंतर के बारे में भी अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं थी. हम किसी भी सामान्य परिवार की तरह थे, जहां शादी हो रही थी.
परिवार पर हमला बर्दाश्त नहीं करूंगा
उन्होंने आगे कहा कि हम इतने ध्यान का केंद्र क्यों बने, यह आप मुझसे बेहतर जानते होंगे. हमने इसके लिए नहीं कहा था. यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की शादी हुई है. हमारे परिवार को इसका सामना करना पड़ा, सबसे ज्यादा ये नफरत भरे अभियान के लिए. मैं यह साफ कर दूं कि मैं अपने परिवार पर हमला बर्दाश्त नहीं करूंगा.
लव सिन्हा के शादी के खिलाफ होने पर बोले शत्रुघ्न
शत्रुघ्न ने अपने बेटे के सोनाक्षी की शादी के खिलाफ होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहां, '' पारिवारिक मामले परिवार के भीतर ही रहने चाहिए. जैसा कि मैंने कहा कौन से परिवार में असहमति नहीं होती? हम कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं और बहस कर सकते हैं. लेकिन दिन के आखिर में हम एक परिवार हैं और हमें कोई नहीं तोड़ सकता.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.