Akshay Kumar ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, लाइन में खड़े रहने पर कही ये बात

Utkarsha Srivastava | Updated:May 20, 2024, 12:14 PM IST

Akshay Kumar Cast Vote, Mumbai Elections 2024: अक्षय कुमार ने डाला वोट

Mumbai Elections 2024: Akshay Kumar ने भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार Vote डाला है. उन्होंने बाहर निकल अपना अनुभव भी शेयर किया है, जिसका वीडियो सामने आया है.

आज महाराष्ट्र के मुंबई शहर में वोटिंग (Mumbai Elections 2024) हो रही है. इस दौरान मतदान में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. आज का दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए भी खास रहा. अक्षय ने 56 साल में पहली बार वोट डाला (Akshay Kumar Cast Vote) है. उन्होंने कुछ समय पहले ही भारतीय नागरिकता ली थी. अक्षय ने सारे नियम फॉलो करते हुए लाइन में खड़े होकर वोट डाला है और इसके बाद बाहर निकल कर अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है. उन्होंने मुंबई वासियों से वोट डालने की अपील भी की है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी कनेडियन नागरिकता की वजह से जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना पड़ना पड़ा था. बॉलीवुड में कई दशकों तक काम करने के बाद उन्होंने 15 अगस्त 2023 को भारतीय नागरिकता हासिल की थी. भारतीय नागरिक बनने के बाद 56 की उम्र में अक्षय कुमार ने पहली बार वोट डाला है. अक्षय कुमार ने अपनी जिम्मेदारी सभी नियमों के साथ निभाई है. उन्होंने घंटों लाइन में खड़े रहकर वोट डाला और बाहर आकर पहली बार वोट देने का अनुभव पपराजी के साथ शेयर किया है. यहां देखें वायरल हो रहा अक्षय कुमार का ये वीडियो-


यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें Akshay Kumar और अरशद वारसी का मजेदार वीडियो


इस वीडियो में अक्षय कुमार वोट डालने का अनुभव शेयर करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें बहुत अच्छा लगा अपनी जिम्मेदारी पूरी करते. उन्होंने मुंबई वासियों से वोट डालने की अपील भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय घंटों लाइन में खड़े रहे. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो अक्षय ने कहा- 'तो मुझे क्या करना चाहिए? लाइन तोड़ो और आगे बढ़ो?'. वर्कफ्रंट की बात करें तो लगातार फ्लॉप मूवीज का सामना कर रहे अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 तय की गई है. इसके अलावा उनकी लिस्ट में 'जॉली एलएलबी 3' भी शामिल है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Mumbai Elections 2024 akshay kumar Akshay Kumar Cast Vote