कोर्ट पहुंचे Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya और बच्चे, इन बातों पर हुआ समझौता, क्या जल्द सुलझेगा झगड़ा?

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Apr 03, 2023, 10:05 PM IST

Nawazuddin Siddiqui wife

Nawazuddin Siddiqui और उनकी पत्नी के बीच जल्द ही विवाद खत्म होने की संभावना है. हाल ही में उनकी पत्नी Aaliya और उनके बच्चे बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश हुए.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच काफी समय से बवाल चल रहा है. दोनों की कानूनी लड़ाई खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच आज बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने विवाद को शांति से निपटाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया. आलिया को पेश होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था इसलिए वो अपनी 12 साल की बेटी और एक 7 साल के बेटे के साथ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची. सुनवाई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. कोर्ट के अंदर एक्टर की मां भी मौजूद थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन ने बच्‍चों को लेकर समझौते की बात कही थी. ऐसे में बच्‍चों की परवरिश और पढ़ाई का जिम्‍मा एक्टर को देने को लेकर दोनों में समझौता हो गया है.

आलिया ने हाल ही में कहा था कि एक्टर जीवन भर एक 'अनुपस्थित पिता' रहे हैं. उनकी पत्नी ने कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश नहीं की और वे उनके साथ नहीं रहना चाहते. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में, आलिया ने कहा था कि वो अपने बच्चों की भलाई और परवरिश सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 'Nawazuddin Siddiqui के साथ नहीं रहना चाहते बच्चे', बीवी Aaliya ने बयां किया किराए पर घर नहीं मिलने का दर्द

सुनवाई के बाद, वकील से जब केस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज की सुनवाई सकारात्मक थी और अदालत ने दोनों पक्षों को कुछ नियम और शर्तें दी हैं, जिसके तहत वो कल से काम करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि इस समय कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 'Nawazuddin Siddiqui ने प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर मारी लात, कर चुके हैं 3 शादी', एक्टर के भाई का शॉकिंग खुलासा

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कोर्ट में फैसला हुआ कि बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास होगा. साथ ही उनकी परवरिश का जिम्मा भी एक्टर को मिली है. इसके अलावा माता-पिता में से किसी के लिए भी बच्चों से मिलने के लिए कोई प्रतिबंध या नियम और शर्तें नहीं हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई दुबई में होने की बात भी कही गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.