डीएनए हिंदी: देश की शान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर एक बार कमाल कर दिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. नीरज चोपड़ा की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है. सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया है. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. वहीं पिछले महीने फिनलैंड में हुए कुओर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. ये तो महज कुछ ही मेडल हैं. नीरज चोपड़ा ने ना जाने कितने मेडल अपने नाम कर लिए हैं. आज उनकी उपलब्धियों से हर देशवासी फूले नहीं समा रहा है. ऐसे में लोग अब उनके बारे में और भी बहुत कुछ जानने के लिए उत्सुक हैं.
नीरज चोपड़ा ने जब देश के लिए पहला गोल्ड जीता था तो लोगों ने उनकी बायोपिक को लेकर चर्चा शुरू कर दी थी. तब उन्होंने कहा था कि वो अपनी जिंदगी को पर्दे पर उतारे जाने से पहले कुछ और पदक जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि ये महज शुरुआत ही है. ये उनका पहला ओलंपिक मेडल था वो देश के लिए और मेडल जीतना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि इसके बाद फिल्म ऐसी बने कि फ्लॉप नो हो.
हालांकि नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर बॉलीवुड उन पर कोई फिल्म बनाता है तो अक्षय कुमार को उनका रोल प्ले करना चाहिए. आलम ये था कि नीरज चोपड़ा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. वहीं अगर फेवरेट बॉलीवुड एक्टर की बात करें तो नीरज चोपड़ा के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हैं.
ये भी पढ़ें: Asian Games से लेकर Tokyo Olympics तक जानिए Neeraj Chopra के अब तक के 5 बेस्ट थ्रो
नीरज चोपड़ा पर आया इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल
एथलीट नीरज चोपड़ा इस समय नेशनल हीरो बन गए हैं. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के चाहने वालों में महिला फैन की कोई कमी नहीं है. इस लिस्ट में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है. कुछ एक्ट्रेस तो एथलीट को अपना क्रश भी बता चुकी हैं.
यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से जब नीरज चोपड़ा के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि नीरज केवल नेशनल क्रश ही नहीं हैं बल्कि वर्ल्ड क्रश बन गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.