Laal Singh Chaddha को इस OTT प्लेटफॉर्म ने कम कीमतों में खरीदा, जानिए Aamir Khan की फिल्म कब होगी स्ट्रीम?

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Aug 26, 2022, 03:51 PM IST

Laal Singh Chaddha : लाल सिंह चड्ढा

Netflix bought Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) अपनी रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ की डील की है.

डीएनए हिंदी: Netflix bought Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. फिल्म को 50 करोड़ रुपये कमाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ऐसा बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा बॉक्स की ऑफिस पर कुल कमाई 60-70 करोड़ के बीच ही रहेगी. फिल्म को शुरू में इसकी रिलीज के छह महीने बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना था. मगर नेटफ्लिक्स ने आमिर खान की फिल्म की कम होती लोकप्रियता को देखते हुए इसे 8 हफ्तों में स्ट्रीम करने का फैसला लिया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद आमिर खान स्टारर फिल्म को 50 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीदा है. इस फिल्म के लिए आमिर खान की कंपनी के लिए 150 करोड़ की मांग की थी. 

ये भी पढ़ें - अभी फ्लॉप नहीं हुई है लाल सिंह चड्ढा, आमिर खान खेल सकते हैं फिल्म को हिट बनाने वाला दांव

ऐसा बताया जा रहा है कि दंगल स्टार हमेशा अपनी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कराना चाहते थे क्योंकि वह अपनी फिल्म के लिए ग्लोबली पैठ बनाना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है आमिर ने अपने बॉक्स ऑफिस इतिहास और रिकॉर्ड का हवाला देते हुए 150 करोड़ रुपये के बड़े आंकड़े के साथ बातचीत की थी. आमिर भी इस बात पर अड़े थे कि फिल्म के थिएटर रिलीज के पूरे छह महीने बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने आमिर खान से ओटीटी रिलीज की लागत और समय अवधि को कम करने की पूरी कोशिश की. यह फिल्म अब रिलीज के 8 हफ्ते में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan ने सुनाई Kangana Ranaut संग अपनी लवस्टोरी... फोटो भी दिखाई, जानें किस सेलेब ने किया ये दावा

नेटफ्लिक्स ने आखिरकार 50 करोड़ रुपये में एक सौदा पक्का कर लिया है. वास्तव में आमिर खान को 300 करोड़ रुपये की उम्मीद थी. मगर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को नकार दिया गया, जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी डील में कटौती कर दी गई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.