Nitin Manmohan की बिगड़ी तबियत, हार्ट अटैक के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं फिल्म निर्माता

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 04, 2022, 03:12 PM IST

Nitin Manmohan नितिन मनमोहन

Nitin Manmohan बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता हैं. खबर आई है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और वो वेंटिलेटर पर हैं. जानें उनकी Health अपडेट.

डीएनए हिंदी: 'बोल राधा बोल' (Bol Radha Bol), 'दस' (Dus) और तथास्तु (Tathastu) जैसी कई हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शनिवर शाम, नितिन को दिल का दौरा पड़ा (Heart Attack) जिसके बाद उन्हें समय रहते अस्पताल ले जाया गया, जहां वो वेंटिलेटर के सपोर्ट पर हैं. नितिन मनमोहन गुजरे जमाने के फेमस खलनायक मनमोहन (Manmohan) के बेटे हैं. 

Etimes की खबर के अनुसार नितिन मनमोहन को वेंटिलेटर पर रखा गया था. एक सूत्र ने उन्हें बताया, 'कई डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. उन्हें अच्छा इलाज दिया जा रहा है. जल्द उनके ठीक होने की कामना करते हैं'

वहीं ई-टाइम्स की मुताबिक नितिन मनमोहन के सबसे अच्छे दोस्त कलीम खान (संजय दत्त के पूर्व सचिव) ने कहा, 'हम वाशी के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में हैं. नितिन जी के लिए प्रार्थना करें. वह एक फाइटर हैं. वो ठीक हो जाएंगे.'

खबर की मानें तो एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को जैसे ही नितिन मनमोहन के बारे में पता चला, वे उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए. कलीम ने कहा, 'अक्षय और नितिन जी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. अक्षय नितिन जी के परिवार हैं.'

ये भी पढ़ें: Drishyam 2: Akshaye Khanna ने बयां किया बाल उड़ जाने का दर्द, बोले- लोग मुझे बेवकूफ समझेंगे...

नितिन फिल्मी दुनिया के मशहूर प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने 'बोल राधा बोल', 'लाडला', 'दीवानगी', 'भूत' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्में बनाई हैं. यही नहीं अक्षय खन्ना और नितिन मनमोहन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'गली गली चोर है', 'दीवानगी' और 'सब कुशल मंगल' शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर