Bangladesh ने कैंसिल किया Nora Fatehi का dance इवेंट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 19, 2022, 09:34 AM IST

Nora Fatehi 

Nora Fatehi इन दिनों अपने एक डांस इवेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनक ये इवेंट Bangladesh में होना था पर वहां की सरकार ने इसे कैंसिल कर दिया है.

डीएनए हिंदी: अपने डांस और अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) फिर से सुर्खियों में हैं. उनके एक डांस इवेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. ये डांस इवेंट भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में होने था जिसे अब वहां की सरकार ने कैंसिल कर दिया है. कहा जा रहा है कि डॉलर बचाने के लिए ढाका में होने वाले इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. 

नोरा फतेही इस समय कलर्स चैनल के शो रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को जज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेली डांस से दर्शकों को खूब लुभाया है. देश में ही नहीं विदेशों में भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए कहा गया था. हालांकि, बांग्लादेश सरकार ने अब इससे इनकार कर दिया है और शो को रद्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi का Retro लुक देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप, साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

बांग्लादेश सरकार के अनुसार, उन्होंने शो रद्द कर दिया है. ये कदम डॉलर बचाने के लिए लिया गया है. बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में, उन्होंने अपने फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा कि नोरा फतेही को मौजूदा वैश्विक स्थिति को देखते हुए विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमति नहीं दी गई थी. महिला नेतृत्व निगम के एक फंक्शन में फतेही को डांस करने और अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें: जब पुराने दिन याद कर रो पड़ीं Nora Fatehi, बोलीं- भारत आकर पड़ा थप्पड़!

बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कमाल की डांसिंग स्किल्स के जरिए अलग पहचान बना चुकी हैं. वो जल्द ही फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाली हैं. नोरा फतेही 'मणिके' आइटम नंबर सॉन्ग में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डांस करती हुई नजर आईं. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.