कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 16) के एक एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने शानदार करियर के बारे में बात की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, जिनके साथ उन्हें कभी काम करने का मौका नहीं, जिसके लिए उन्हें आज भी पछतावा है.
दरअसल, बिग बी लीजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी की बात कर रहे थे. इसके साथ ही बिग बी ने फिल्म प्यासा में एक्ट्रेस वहीदा रहमान के फेमस सीन को याद किया, जिसने उन पर एक गहरी छाप छोड़ी थी. विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के साथ बातचीत करते हुए अमिताभ ने 1962 की फेमस फिल्म साहिब बीबी और गुलाम के बारे में बात करते हुए मीना कुमारी के साथ काम नहीं कर पाने को लेकर खेद जताया.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday : जब एक बीमार बच्ची के लिए फरिश्ता बने अमिताभ, डॉक्टर्स ने भी माना लोहा
बिग बी ने कहा, '' मुझे कभी मीना कुमारी जी के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. साहिब बीबी और गुलाम में एक गाना है, ना जाओ सईयां, जिसे उन्होंने बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया है, मैं उन्हें लगातार देखता रह गया. एक जगह चुपचाप बैठकर गाना गाने की कला और उसकी चमक के साथ मिलकर प्रभास अद्भुत होता था.
यह भी पढ़ें- कौन था वो डॉक्टर? जिससे 35 साल बाद मांगी थी Amitabh Bachchan ने माफी
अमिताभ ने पहले और अब के फिल्मांकन में बताया अंतर
उन्होंने आगे कहा, '' वे उस समय लंबे शॉट लेते थे और मुझे लगता है कि यही इसकी खूबसूरती थी. आज के विपरीत, हर एक शॉट कुछ ही शब्दों में समाप्त हो जाता है और वहीदा रहमान जी, वह मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं.'' अमिताभ ने आगे शेयर किया, '' यह कितना सुंदर शॉट था, उस क्लोज अप को लाइट-अप करने के लिए दो या तीन बार का समय लगा. आजकल यह सब इतनी जल्दी हो जाता है, लेकिन तब ऐसा नहीं था.
कार्तिक और विद्या ने किया अमिताभ की बातों पर रिएक्ट
बिग बी के किस्सों ने विद्या बालन को हैरान कर दिया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, '' मुझे उस युग में पैदा होना और आपकी एक्ट्रेस बनना अच्छा लगेगा.''इसके बाद कार्तिक ने कहा, '' सर मैं भी आपकी हीरोइन बनना पसंद करूंगा(हंसते हुए). बता दें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.