डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) की हाल ही में रिलीज फिल्म गदर 2(Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर एक्टर अपनी सक्सेस और फैंस के प्यार का मजा ले रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं, सनी देओल अपने तारा सिंह के रोल के अलावा साल 1993 में आई फिल्म दामिनी(Damini) में गोविंद की भूमिका के लिए भी काफी फेमस हैं. एक्टर ने इस फिल्म में एक वकील की भूमिका अदा की थी और उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी थी. हालांकि क्या आप जानते हैं कि सनी देओल इस फिल्म में वकील के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे?
सनी देओल ने 1993 की हिट फिल्म दामिनी में वकील की भूमिका निभाई थी. एक्टर ने अपने इस रोल से फिल्म की पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी. फिल्म में एक्टर के डायलॉग को भी काफी पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी, उन्होंने पहले भी घायल फिल्म में सनी के साथ काम किया था. उन्होंने दामिनी में वकील की भूमिका ने लिए सनी से पहले ओम पुरी को ऑफर दिया था.
ओम पूरी ने ठुकरा दिया था ऑफर
हालांकि ओम पुरी ने कुछ गलतफहमी के कारण इस ऑफर को ठुकरा दिया था. राजकुमार संतोषी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है और कहा है कि हां हमने ओम पुरी को लाने और अमरीश पुरी के साथ उनका टकराव दिखाने का सोचा था. घायल(1990) के बाद सनी बहुत बड़े हीरो बन गए थे. वह मेरे साथ एक और एक्शन से भरपूर फिल्म घातक(1996) करने वाले थे. वहीं, दामिनी का किरदार रील नंबर 12 में आता है. इसलिए हमने सोचा कि हमें सनी की जगह ओम पुरी को लेना चाहिए था. हालांकि निर्माता और ओम पुरी के सेक्रेटरी के बीच फीस को लेकर कुछ गलतफहमियां थीं. उसके बाद मैंने सनी को ट्राई करने के बारे में सोचा और वह खुशी खुशी बोर्ड में आ गए.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Collection: 'पठान' को टक्कर देगी सनी देओल की फिल्म? होश उड़ा देगी पहले दिन की कमाई
इन कलाकारों ने दामिनी में किया था अभिनय
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 1993 की हिट फिल्म दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने एक्ट किया था. हालांकि वकील के रूप में सनी देओल फिल्म के दूसरे पार्ट में ही थे, लेकिन एक्टर ने अपने दमदार और शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था और फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ उन्होंने हासिल की थी.
फेमस हो गए थे सनी देओल के ये डायलॉग्स
गोविंद के रोल में सनी देओल ने कुछ बेहतरीन डायलॉग बोले थे, जो आज भी लोगों को काफी पसंद है. इस फिल्म में एक डायलॉग था ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. वहीं एक अन्य डायलॉग था- तारीख पे तारीफ.
ये भी पढ़ें- Gadar 2: सनी देओल के 'बेटे' ने तोड़ डाली थी सलमान खान की नाक? हैरान कर देगा ये किस्सा
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमाल
वहीं, सनी देओल की गदर 2 में तारा सिंह के किरदार से एक्टर ने एक बार फिर से सभी को इंप्रेस कर दिया है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सकीना के रोल में अमीषा पटेल नजर आई हैं. वहीं, चरणजीत के रोल में उत्कर्ष शर्मा के साथ मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा भी दिखाई दिए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को टक्कर दी है. वहीं, सनी देओल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 35 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.