OMG 2: Akshay Kumar की एक और फिल्म पर रिलीज से पहले मंडराया खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 13, 2023, 11:08 AM IST

OMG 2 

Oh My God 2 पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. इस फिल्म में Akshay Kumar और Pankaj Tripathi लीड रोल में हैं. ये अगले महीने रिलीज होने वाली है.

डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) में भगवान शिव (Lord Shiva) के रूप में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ. फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी मेन रोल में हैं. हालांकि उससे पहले ही फिल्म पर खतरा मंडराने लगा है. खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड (OMG 2 Censor board) ने फिल्म पर रोक लगा दी है. जानिए क्या है इसकी वजह. 

ABP की एक खबर की मानें तो ओह माय गॉड 2 को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. हालांकि फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है. बीते दिन फिल्म का टीजर रिलीज किया था. इसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक शिवभक्त का किरदार निभा रहे हैं. 

फिल्म में अक्षय के अलावा यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल लीड रोल में थे. इस फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण का रोल किया था. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: OMG 2 Teaser: 'इस 1 सीन ने बचा लिया Akshay Kumar का करियर', जानें सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों बोल रहे लोग?

टीजर को मिला था धांसू रिस्पॉन्स

फिल्म का टीजर आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने जमकर इसपर रिएक्शन दिए. जहां पिछली बार ओएमजी में परेश रावल को भगवान के प्रति नास्तिक किरदार में दिखाया गया था. वहीं इस फिल्म में शुरुआत से ही पंकज त्रिपाठी आस्तिक शिव भक्तों के रूप में नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म से साथ होगी टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2: द कथा कंटीन्यूज से क्लैश करने वाली है. पहले रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी इसी दिन रिलीज हो रही है पर मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट को टालकर दिसंबर में कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.