OMG 2 Box Office Collection Day 4: 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Akshay Kumar की फिल्म, चौथे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Aug 15, 2023, 08:26 AM IST

OMG 2

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ओएमजी 2(Omg 2) ने अपने चौथे दिन ठीक ठाक कलेक्शन किया है और इस तरह से फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ओएमजी 2(Omg 2) बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म शुरुआत से ही विवादों से घिरी रही है. यहां तक कि ओएमजी 2 के बैन की भी मांग उठी थी. हालांकि फिल्म ने इतने विवादों के बाद बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. इसके साथ ही लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है. फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी. जैसा कि फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो आइये जानते हैं फिल्म ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है.

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने अपने पहले दिन  10.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन  15.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद ओएमजी 2 ने अपने तीसरे दिन 17.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने तीन दिनों में 43.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- OMG 2: Akshay Kumar की एक और फिल्म पर रिलीज से पहले मंडराया खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

चौथे दिन फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

ओएमजी 2 के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सोमवार के दिन 11 से 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने अपने चारों दिनों को मिलाकर 54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म धीरे धीरे 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं, 15 अगस्त के दिन भी फिल्म के बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- OMG 2 को मिलेगा विवादों का फायदा? हैरान कर देंगी फिल्म से जुड़ी ये बातें

गदर 2 के साथ रिलीज होने पर कमाई पर पड़ा असर

बता दें कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी. जिसके कारण अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिला है. इसके साथ ही विवादों का भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला है.

अक्षय कुमार बैक टू बैक दे चुके हैं फ्लॉप फिल्में

वहीं, बाद की जाए अक्षय कुमार की फिल्मों की तो वह लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. इससे पहले अक्षय की फिल्म सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. ओएमजी से पहले अक्षय 5 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे चुके थे. हालांकि ओएमजी 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रहेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.