RRR से पहले Sanjay Leela Bhansali की इस फिल्म को मिल सकता था Oscars? प्रोड्यूसर ने सालों बाद खोले दिल के राज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 31, 2023, 11:52 AM IST

Sanjay Leela Bhansali Padmaavat

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Padmaavat बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. फिल्म के Oscars तक जाने को लेकर बातें की जा रही थीं.

डीएनए हिंदी: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म पद्मावत (Padmaavat) साल 2018 में रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था. उस साल ये फिल्म सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी. यही नहीं ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. पद्मावत में दीपिका से लेकर रणवीर सिंह की एक्टिंग ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. वहीं पद्मावत के ऑस्कर जीतने को लेकर बातें जोरों पर हैं.

दरअसल ऑस्कर हमेशा से किसी भी कलाकार या फिल्म के लिए सर्वोच्च सम्मान रहा है. ये एक सपने की तरह की होता है जो किसी किसी के लिए पूरा भी हो जाता है. इसी बीच फिल्म निर्माता महावीर जैन ने पद्मावत फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है. उनके अनुसार पद्मावत एक ऐसी भारतीय कहानी है जिसकी वैश्विक अपील थी और जिसमें हमारे देश को ऑस्कर दिलाने की पूरी क्षमता थी.

महावीर जैन ने कहा कि जिस तरह से संजय लीला भंसाली ने अपनी सिनेमाई कहानी के माध्यम से भारतीय मूल्यों और संस्कृति के लोकाचार को एक भव्य कैनवास पर उकेरा है वो बेजोड़ और अभूतपूर्व था. भारतीय नारी का राजसत्ता, गरिमा, त्याग और जीवन से बड़ा व्यक्तित्व मंत्रमुग्ध कर देने वाला था. 

ये भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali मां के नाम से बनाई पहचान, इंडस्ट्री में आज बन गए हैं अवॉर्ड की गारंटी

जैन ने कहा, 'भारत में, हमें एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता है जहां हम वैश्विक दर्शकों के लिए फिल्म बनाने के लिए अपनी युवा प्रतिभा का पोषण और प्रशिक्षण करें, भारत के दर्शन को प्रस्तुत करें और इसे पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करें. 

Dunky की जमकर तारीफ

राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी को लेकर उन्होंने कह 'मुझे यकीन है, यह पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा और पूरी दुनिया में व्यापक प्रभाव पैदा करेगा. राजू जी की कहानी और लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव अद्वितीय रहा है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.