डीएनए हिंदी: Atif Aslam 20 Years: मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) अपनी आवाज से दुनिया भर को दीवाना बना चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी सुपरहिट गाने दिए हैं. हालांकि, कई साल बीत गए लेकिन वो आज भी बॉलीवुड से गायब ही हैं. वहीं, आज उन्हें गाते हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उनके गानों के जरिए याद कर रहे हैं. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतिफ अपने दो दशक के करियर का जश्न बेहद खास तरीके से मनाने वाले हैं. आगे जानें जश्न की क्या है तैयारी.
आतिफ असलम ने बॉलीवुड में 'दिल दियां गल्लां', 'वो लम्हे' 'बेइंतहा', ‘पहली नजर में’, ‘तू जाने ना’, ‘तेरे संग यारा’, 'जीना जीना', 'जीने लगा हूं' और 'तू जाने ना' जैसे की सुपर- डुपरहिट गाने दिए हैं. हालांकि, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों के बाद जब कलाकारों को भी बैन कर दिया गया तब से आतिफ बॉलीवुड से गायब हैं. उन्होंने सालों से बॉलीवुड फिल्मों में कोई गाना नहीं दिया है. बता दें कि साल 2002 में आतिफ 'जल' नाम के बैंड से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाले आतिफ को निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट ने पहला मौका दिया था. उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म साल 2005 में पहला बॉलीवुड गाना गाया था.
ये भी पढ़ें- Ramzan से पहले Pakistani सिंगर Atif Aslam के घर आई बड़ी खुशखबरी, फोटो शेयर कर बयां की खुशी, झूम उठे फैंस
वहीं, करियर के 20 साल पूरे होने के जश्न को आतिफ ने खास तरीके से मनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 20 साल पूरे होने पर फैंस के साथ लाइव इवेंट पर जुड़ने वाले हैं. अतिफ, यूके और यूरोप में कई लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. ये कॉन्सर्ट जून 2023 में शुरू होने जा रहा है. आतिफ ने फैंस के साथ सीधे तौर पर जुड़ने का ऐलान किया तो उनके फैंस भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Sajal Aly: श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी पर पाकिस्तान में हनी ट्रैप के आरोप, खूबसूरती कर देगी आपको हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.