डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और सरल स्वभाव के चलते आज लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले पंकज त्रिपाठी एक किसान के परिवार से हैं, शायद यहीं से उन्हें जमीन से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है. आज एक्टर भले ही काफी फेमस हो गए हों पर वो अपनी जड़ें आज भी नहीं भूले हैं. इन दिनों एक्टर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव यानी गोपालगंज के बेलसंड गांव में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. एक्टर ने परिवार के साथ शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था भी टेका था.
पंकज त्रिपाठी हाल में फिल्म शेरदिल- द पीलीभीत सागा (Sherdil The Pilibhit Saga) में नजर आए. इस फिल्म में उनकी पत्नी मृदुला ने भी काम किया है. अब पंकज छुट्टी मनाने और अपने माता पिता से मिलने अपने गांव पहुंच गए हैं. एक्टर पिछले 4 दिनों से अपने गांव में हैं और परिवार वालों और गांव वालों के साथ जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो 6 महीने के बाद अपने माता पिता और बड़े भाई से मिलने गांव आए हैं.
एक्टर ने अपने गांव में रहने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें गांव में काफी मजा आ रहा है. वो बोरवेल पर नहा रहे हैं. परिजनों से साथ लिट्टी बना रहे हैं. पंकज ने कहा कि वो भागमभाग की जिंदगी से निकलकर गांव आए हैं. उन्हें यहां सुकून मिलता है और लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है.
बताया जाता है कि पंकज हर बार अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने आते हैं पर इस बार वो फिल्म शेरदिल के रिलीज होने के बाद उनसे मिलने आए हैं. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो फुकरे 3 , ओह माई गॉड 2 , वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में जल्द ही नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: KK Last Song: पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में सुनें केके का आखिरी गाना, इमोशनल कर देगा वीडियो
परिवार और गांव के बेहद करीब हैं एक्टर
एक्टर पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं. घर में फिलहाल उनके माता-पिता और बड़े भाई रहते हैं. पंकज एक किसान फैमिली से हैं. उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी और मां का नाम हेमंती देवी है. मुंबई में शूटिंग से जब भी छुट्टी मिलती है, पंकज अपने घर चले जाते हैं.
पंकज की शादी 15 जनवरी 2004 में मृदुला त्रिपाठी के साथ हुई है. दोनों की एक बच्ची है. पंकज ने फुकरे, मशान, रन, गैंग ऑफ वासेपुर, ओंकारा, गुंडे, मंजिल, ग्लोबल बाबा, नील बटा सन्नाटा, धर्म और मांझी द माउंटेन मैन सहित कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.