डीएनए हिंदी: आखिरकार जिस पल का हर किसी को इंतजार था, वो आ ही गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राजनेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज शादी कर ली है. दोनों अब हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं. उन्होंने आज उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए. उनकी शादी (Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding) में परिवारजन और करीबी दोस्तों-परिचित ही नजर आए. इवेंट से पपराजी और मीडिया को दूर रखा गया था. हालांकि अब उनका वेडिंग लुक सामने आ गया है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं. दोनों की शादी के बाद फैंस उनकी पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी लगातार उनकी वेडिंग ट्रेंड हो रही है. जैसे ही लोगों को इस कपल की शादी की खबर मिली, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो गईं. फैंस कपल पर बेशुमार प्यार बरसा रहा है.
हाल ही में परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी और राघव की शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस पेस्टल कलर का लहंगा पहना और मिनिमल ज्वेलरी पहनी है. एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और राघव वहीं ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding Updates: एक दूजे के हुए Ragneeti, फेरे हुए पूरे, विदाई के लिए दुल्हन ने चुना स्पेशल सॉन्ग
परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी. शादी के बाद उनकी विदाई हुई और फिर डिनर पार्टी रखी गई थी. इस फंक्शन में कपल का परिवार, दोस्त और राजनेता मौजूद रहे. कपल ने पपराजी और मीडिया के कैमरों से बचने के लिए काफी कड़े इंतजाम किए थे.
ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding Updates: दुल्हनिया को लेने बोट से पहुंचे राघव, शादी के मंत्रों से गूंज उठा लीला पैलेस, यहां देखें Video
बता दें कि Ragneeti ने इसी साल 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. सितारों से सजे इस फंक्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे सहित कई राजनेता शामिल हुए थे. वहीं एक्ट्रेस की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा भी सगाई में पहुंची थीं पर शादी में काम के चलते शामिल नहीं हो पाईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.