Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: खत्म हुआ इंतजार, इसी महीने मिलेगी बड़ी खुशखबरी?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 02, 2023, 02:24 PM IST

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Date को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. परि और राघव इसी महीने शादी करने जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. परि का नाम काफी समय से आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले पर दोनों ने ही इस पर मुस्कान भरी चुप्पी साधी हुई है. वहीं, अब परि के फैंस के लिए दिलचस्प रिपोर्ट्स आ रही हैं. बताया जा रहा है परि और राघव इसी महीने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को पपराजी ने 22 मार्च को डिनर डेट पर स्पॉट किया था, जिसके बाद से उनकी शादी की खबरें फैलने लगी थीं. वहीं, इसके बाद जब दोनों से शादी की अफवाहों पर सवाल किया गया तो परि और राघव ने हां और ना में जवाब ही नहीं दिया बल्कि दोनों ही कैमरों के सामने सिर्फ मुस्कुरा दिए. हालांकि, अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि परि औ राघव इसी महीने की 13 तारीख को बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra Raghav Chaddha ने कर लिया रोका, अब इस तारीख को होगी शादी?

बताया जा रहा है कि परि और राघव ने 13 मई को सगाई करने का फैसला किया है और ये इंगेजमेंट सेरेमनी दिल्ली में आयोजित की जाएगी. खबरें ऐसी भी हैं कि ये दोनों सगाई के बाद अपने रिश्ते को सबके सामने ऑफीशियल भी कर देंगे. बीते दिनों दोनों का रोका होने की चर्चाएं भी हुई थीं. हालांकि, शादी की तारीख को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तारीख अक्टूबर महीने में रखी गई है. बता दें कि परि और राघव एक- दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ाई की है और उस वक्त भी काफी अच्छे दोस्त थे.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने Raghav Chadha संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिया ये मैसेज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.