Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर चला 'पठान' का तूफान, सबसे कम समय में इतने करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म?

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Jan 21, 2023, 01:07 PM IST

Pathaan Advance Booking: Shah Rukh Khan की फिल्म पठान 4 दिन बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. हालांकि, इससे पहले ही फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है.

डीएनए हिंदी: Pathaan Advance Booking: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 4 दिन बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई फिल्म के रिलीज होने का बेसबरी से इंतजार कर रहा है. सोशल मीडिया पर #Pathaan अभी से ट्रेंड करने लगा है.  शुक्रवार से 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भारत में भी हो गई है. वहीं, फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस में कितना क्रेज है, इस बात का अंदाजा पठान की एडवांस बुकिंग के पहले दिन से ही लगाया जा सकता है.

फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही बंपर कमाई कर डाली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 'पठान' की पौने दो लाख टिकटे बुक हो चुकी हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार,  शुक्रवार शाम 6 बजे तक फैंस ने पठान फिल्म के लिए 1,71,500 टिकट की बुकिंग करा ली है. इसमें अगर बड़े सिनेमा चेन की बात करें तो PVR ने 75,500 टिकट, INOX ने 60,500 टिकट और Cinepolis ने 35,500 टिकट बेच लिए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म आते ही पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.

यह भी पढ़ें- 'Pathaan नहीं देखी और Shah Rukh Khan से नहीं मिल पाया तो दे दूंगा जान, वायरल हुआ Video  

यहां देखें तरण आदर्श का ट्वीट-

 

 

इसके अलावा इंडिया बॉक्‍स ऑफ‍िस की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, पठान ने अब तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में इतने कम समय में 15 करोड़ की एडवांस बुकिंग करने वाली ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है.

 

 

आपको बता दें कि किंग खान की देश भक्ति और एक्शन से भरी इस फिल्म का क्रेज केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. वहां तो फिल्‍म की एडवांस बुकिंग दो-तीन हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी थी. इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. वहीं, 26 जनवरी को ये आंकड़ा और बढ़कर 45 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें- Pathaan Tickets सबसे सस्ती कहां मिलेंगी? 55 से 88 रुपए में खरीदने के लिए करना होगा ये काम

गौरतलब है कि शाहरुख खान 'पठान' के साथ करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस किसी भी किमत पर अपने चहेते स्टार की फिल्म को मिस नहीं करना चाहते हैं.  पठान 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर स्ट्रीम करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.