डीएनए हिंदी: Pathaan Boycott: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के साथ सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुपरस्टार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर आनंद एल राय (Anand L. Rai) की फिल्म जीरो (Zero) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushaka Sharma) के साथ देखा गया था. हालांकि, पठान से पहले, उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रॉकेट्री (Rocketry: The Nambi Effect) में एक कैमियो में अपनी मौजूदगी के साथ सिनेमाघरों में वापसी की. किंग खान की फिल्मों में वापसी का जश्न मनाते हुए शाहरुख के फैंस गदगद होते हुए नजर आए.
जहां फैंस शाहरुख खान की वापसी वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एक आध्यात्मिक नेता ने समय से पहले इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - KRK ने Shahrukh Khan की 'पठान' पर साधा निशाना, बोले- अक्षय कुमार की देशभक्ति का भूत है
हालिया मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कच्छ साधु समाज के अध्यक्ष साधु देवनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गुरु भाई' बताया जा रहा है, उन्होंने दावा किया है कि उन्हें एक शाहरुख खान के फैन ने जान से मारने की धमकी दी है. साधु जल्द ही पुलिस स्टेशन में आपराधिक शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने 'सनातनियों' से शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का बहिष्कार करने की अपील की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो साधु देवनाथ ने स्थानीय मीडिया को बताया, "एक सलीम अली (शाहरुख खान के फैन) ने ट्विटर पर मेरा सिर काटे जाने वाला पोस्टर पोस्ट किया है. वह शाहरुख खान की पीआर टीम से हैं, उसका पोस्ट मेरे गुरुवार के उस ट्वीट की प्रतिक्रिया में था जिसमें मैंने सनातनियों से आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की तरह शाहरुख की नई फिल्म 'पठान' का बहिष्कार करने की अपील की थी."
ये भी पढ़ें - Shahrukh Khan की 'पठान' का पहला गाना हो गया लीक? दिखा सलमान खान का डुप्लीकेट
साधु देवनाथ ने आगे कहा, "मैं किसी फिल्म के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि उन अभिनेताओं के खिलाफ हूं, जो भारतीय फैन फॉलोअर्स पर फलते-फूलते हैं और देश को गाली देते हैं."
शहरुख खान के अलावा पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं.
इन दिनों कई हिंदी फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है. इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड हो रहा है. जिसका असर इन फिल्मों की परफॉर्मेंस और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.