Pathaan विवाद के बीच Shah Rukh Khan की बंगाली स्पीच ने जीता फैंस का दिल, Rani Mukherjee ने इस तरह दिया साथ

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 16, 2022, 03:18 PM IST

Shah Rukh Khan & Rani Mukherjee शाहरुख खान रानी मुखर्जी

Shah Rukh Khan हाल ही में Kolkata International Film Festival की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे जहां उनकी बंगाली में दी गई स्पीच की काफी चर्चा है.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का नया गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang Controvery) सोशल मीडिया पर काफी बज में है. इसको लेकर एक के बाद एक नया विवाद सामने आ रहा है. इसी बीच एक्टर हाल ही में कोलकाता पहुंचे जहां उन्होंने 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. उनके अलावा इस इवेंट में कई और बड़े सितारे ने शिरकत की. हालांकि इसी दौरान एक्टर के बंगाली में दी गई स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया. इसमें उनकी मदद रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने की थी जो उस प्रोग्राम में मौजूद थीं. 

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वो वीडियो है जिसमें उन्होंने बंगाली में स्पीच देकर वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. उनके इस अंदाज की लोगों ने काफी तारीफ की. भाषण देते हुए शाहरुख ने कहा, 'आज मेरे निशाने पर रानी मुखर्जी आ गई. तो उनको मैने फंसा कर, पता कर , उनसे मैंने पूरा बंगाली स्पीच लिखवाई है.'

पठान स्टार ने आगे  कहा, 'तो अगर मैं अच्छा बोलू तो मेरी वाह वाह किजिएगा और अगर मैं इसे बुरी तरह से करता हूं तो यह रानी की गलती है.' इस पर रानी समेत सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े. बाद में, शाहरुख ने बंगाली में कुछ लाइनें पढ़ीं.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: साल 2023 रहेगा किंग खान के नाम, या फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला रहेगा जारी?

पठान पर चल रहे विवाद पर Shah Rukh ने तोड़ी चुप्पी

पठान पर चल रहे विवाद पर भी एक्टर ने कहा, 'सोशल मीडिया सिनेमा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा, मेरा मानना है कि सिनेमा को अब और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम कुछ समय से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन दुनिया अब सामान्य हो रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और आप और दुनिया के सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं.'

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के नाम पर मिल रही ऑस्ट्रेलिया University Scholarship, जानिए आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.