डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज के कई हफ्तों बाद भी चर्चाओं में बनी हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसके बारे में सुनकर आप भी खुशी से उछल पड़ेगें. सलमान खान के कैमियो वाली 'पठान' अब आप घर बैठे देख पाएंगी. इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज (Pathaan Ott Release Date) किया जा रहा है. फिल्म कब और कहां रिलीज होगी इसकी डिटेल्स भी सामने आ गई है.
शाहरुख खान की ये एक्शन- थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर चुकी है और इतने दिनों में इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. टिकट खिड़की पर तोड़- फोड़ मचाने वाली 'पठान' अब ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर प्रसारित किया जाएगा और इसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल रखी गई है. यानी जो लोग ये फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए हैं या जो दोबारा देखना चाहते हैं, वो घर बैठे इसे इंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Pathaan का OTT वर्जन होगा और भी शानदार, दिखाए जा सकता हैं Shah Rukh Khan के डिलीटेड सीन्स
बता दें कि 25 जनवरी 2023 में रिलीज हुई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं. पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन भी धमाकेदार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेकेशन 500 करोड़ पार रहेगा. बता दें कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने 4 सालों बाद कमबैक किया था और उन्होंने 'पठान' के जरिए साबित कर दिया वो बॉलीवुड के 'किंग' क्यों कहलाते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या Jawan में भी एक्शन मोड में नजर आएंगे Shah Rukh Khan? लीक हुए सीन को देख क्रेजी हुए फैंस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.