डीएनए हिंदी: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा बरकरार है और ये दुनियाभर में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. इसी बीच एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) आज अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के साथ पठान देखने पहुंचे. एक्ट्रेस ने इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसपर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
पठान फिल्म में आशुतोष राणा ने शाहरुख खान के बॉस कर्नल लूथरा का किरदार निभाया है. आज आशुतोष राणा अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ फिल्म देखने गए. रेणुका शहाणे ने अपने के साथ फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा 'फाइनली पठान देखने जा रहे हैं. मौसम बिल्कुल सही है. कुर्सी की पेटी बांध ली है. कर्नल लूथरा जी के साथ.' इस पर शाहरुख खान के रिएक्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
शाहरुख खान ने कहा 'कर्नल लूथरा जी को बताया आपने कि आप मेरी पहली हीरोइन हैं! या फिर हमें इस चीज को टॉप सीक्रेट रखना चाहिए, नहीं तो वो मुझे एजेंसी से बाहर कर देंगे.'
इसके बाद रेणुका भी गपशप के मूड में आ गईं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हाहाहा उनसे कोई बात छिपी कहां है? आप ही ने उन्हें अंतर्यामी कहा है. और चाहे जो हो जाए, वो आपको फायर नहीं कर सकते क्योंकि जो काम आप करते हैं वो कोई और नहीं कर सकता.'
ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office collection: नहीं थम रहा Shah Rukh Khan की फिल्म का तूफान, वीकेंड कलेक्शन पर टिकी निगाहें
दरअसल शाहरुख ने रेणुका शहाणे को अपनी पहली हिरोइन इसलिए कहा क्योंकि साल 1989 में आए टीवी ड्रामा ‘सर्कस’ में शाहरुख खान के साथ रेणुका नजर आई थीं. किंग खान के टीवी करियर में यह सबसे ज्यादा चर्चित शो रहा था. सर्कस सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. इस सीरियल का निर्माण अजीज मिर्जा ने किया था.
ये भी पढ़ें: Pathaan: 'सॉरी मेरे पास इतना टाइम नहीं', Shah Rukh Khan की फिल्म पर CM योगी का बयान, बायकॉट को लेकर कही ऐसी बात
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इस समय बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. इन दिनों ये फिल्म लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. हर कोई फिल्म 'पठान' की तारीफ कर रहा है, ये ही वजह है जो 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ बिजनेस करती हुई आगे बढ़ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.