Pathaan Controversy के बीच BJP नेता ने किया Shah Rukh Khan को चैलेंज, बोले-अपनी बेटी के साथ फिल्म देखकर बताओ

श्रेया त्यागी | Updated:Dec 18, 2022, 03:20 PM IST

Pathaan Controversy के बीच BJP नेता Shah Rukh Khan को चैलेंज कर दिया है. गिरीश गौतम का कहना है इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगभग 4 साल बाद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. हालांकि, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे लेकर जमकर बवाल हो गया है. हर और पठान को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. ना केवल फिल्म बल्कि इसके पहले गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) पर भी जमकर विवाद हो रहा है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. कई नेताओं ने लोगों से फिल्म को ना देखने यहां तक की इसे बैन करने की मांग तक कर डाली है. इन सब के बीच अब मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने पठान मूवी को लेकर किंग खान को एक चैलेंज दे दिया है.

गिरीश गौतम ने कहा, 'मैं शाहरुख खान को चैलेंज करता हूं. मैं कहता हूं कि तुम्हारी बेटी भी तो 23-24 साल की हो गई है ना, उसके साथ फिल्म बैठ कर देख लो. फिर बताना कि ये फिल्म मैं अपनी बेटी के साथ देख रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- Urfi Javed को इस शख्स ने दी रेप और मर्डर की धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग्स के साथ थाने पहुंची एक्ट्रेस   

उन्होंने आगे कहा, 'पीला वस्त्र राष्ट्र का गौरव चिन्ह, हिंदू धर्म से जुड़ा पीला वस्त्र ही बेशर्म क्यों? हरे का सम्मान हो, पीले का अपमान, यह ठीक नहीं है. इतना ही है तो अपनी बेटी के साथ ऐसी फिल्म देखो. तब तो हम माने इसमें गलत नहीं है. जब हिंदू धर्म पर हमला होता है तो चारों ओर से धर्मनिरपेक्ष सेकुलरिज्म वाले आकर खड़े हो जाते हैं और अगर उनके किसी धर्म पर हमला हो जाए तो सिर तन से जुदा के नारे लगने लगते है.' 

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी 'पठान' का विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग करने की मांग की है. 

यह भी पढ़ें- Sajid Khan: 'कितनी बार Sex किया है, प्राइवेट पार्ट पर किया भद्दा कमेंट', अब इस एक्ट्रेस ने लगाए फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप

कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, 'बेशर्म रंग' के रिलीज होने के दो दिन बाद इसपर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra ) ने कहा था कि इस गाने में पहनावा 'आपत्तिजनक' है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि इस गाने का नाम 'बेशरम रंग' भी अपने आप में आपत्तिजनक है जिस तरह केसरिया और हरा पहना गया है, इसमें सुधार की आवश्यकता है. अगर ये सुधार नहीं किए गए तो हमें सोचना होगा कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं.'   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pathaan Controversy Shahrukh Khan pathaan Besharam Rang Madhya Pradesh entertainment news