Pathaan Controversy: अयोध्या के संत ने पार की हदें, पहले Shah Rukh Khan को दी जिंदा जलाने की धमकी अब कर दी तेरहवीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 07:27 PM IST

Pathan Controversy: अयोध्या के संत ने मंत्रोच्चार के साथ Shah Rukh Khan का तेरहवीं संस्कार कराया है. साथ ही उन्होंने एक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: 'पठान' (Pathaan) मूवी को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस अपने चहेते स्टार को पूरे 4 साल बाद पर्दे पर वापस देखने के लिए एक्साइटिड हैं तो वहीं, कई लोगों ने इसे लेकर एक्टर को निशाने पर लेना भी शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर किंग खान को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इन सब के अलावा अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने तो एक्टर को जिंदा जलाने की धमकी तक दे डाली थी. इतना ही नहीं, परमहंस आचार्य ने पहले एक्टर का पुतला फूंका था और अब 13वें दिन हर हद पार करते हुए बाकायदा मंत्रोच्चार के बीच घड़ा फोड़कर उन्होंने शाहरुख खान का तेरहवीं संस्कार कर दिया है. 

मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए संत परमहंस ने कहा, 'हमने 13 दिन पहले शाहरुख खान का पुतला दहन किया था, आज 13 बाद फिल्म जिहादी की तेरहवीं की है. शाहरुख को कुछ लोग किंग कहते हैं, किंग विंग कुछ नहीं, वो वही शाहरुख है जो अमेरिका के एयरपोर्ट पर नंगा किया गया था, अमेरिकी खुफिया एजेंसी में आज भी वो संदिग्ध लिस्ट में है.'

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan नहीं 'शेखर राधा कृष्ण', जब किंग खान ने खुद बदल लिया था अपना नाम, देखें Video

अयोध्या के संत ने आगे कहा, 'ये फिल्म जिहादी है और शाहरुख जिहादियों का लीडर है. इसकी वजह से ही आए दिन लाखों लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं. कोई सूटकेस में मिल रही है और कुछ को जिंदा जलाया जा रहा है. ऐसे लोगों का शाहरुख खान ही मुखिया है, इसने ही जिहाद को पूरे देश में फैलाया हुआ है इसलिए आज हमने इसकी तेरहवीं की है क्योंकि अब जिहाद के खत्म होने का समय आ गया है.'

बता दें कि इससे पहले संत परमहंस शाहरुख खान को जान से मार देने की धमकी तक दे चुके हैं. अपने एक बयान में उन्होंने कहा था, 'मैं ढूंढ रहा हूं जिस दिन वो मुझे मिल गया, उसकी चमड़ी उधेड़ कर मैं उस जिहादी को जिंदा जला दूंगा. मेरे आदमी उसे मुंबई के हर कौने में ढूंढ रहे हैं लेकिन अगर हमसे पहले कोई उसे मिल जाए और कोई सनातनी शेर उनको जिंदा जला दे तो मैं उसके परिवार की आर्थिक मदद करूंगा और उसका मुदमा भी मैं लड़उंगा.'

यह भी पढ़ें- Besharam Rang की सिंगर 8 दिनों में भूल गईं गाना, वीडियो में देखें सबके सामने हुई कैसी हालत

अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य का मानना है कि 'पठान' के गाने बेशरम रंग में भगवा रंग का अपमान किया गया है और ये एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया है. इसे लेकर उन्होंने कहा था, 'भगवा के बिना किसी का अस्तित्व नहीं हो सकता. भगवान सूर्य का रंग है, अग्नि का रंग है और सभी सनातन धर्म की आन बान शान है. भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.