Poonam Pandey की मौत पर सस्पेंस? Rahul Vaidya से लेकर इस एक्टर ने उठाए कई सवाल, यहां जानें माजरा

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Feb 03, 2024, 07:14 AM IST

Poonam Pandey Rahul Vaidya पूनम पांडे राहुल वैद्य

Poonam Pandey की मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है. वहीं अब सिंगर Rahul Vaidya और Vineet Kakkar ने कुछ ऐसा कहा है जिससे सस्पेंस बढ़ गया है.

डीएनए हिंदी: पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है. हर कोई उनके यूं अचानक चले जाने (Poonam Pandey death) से हैरान है. वहीं उनके फैंस और कई सेलेब्स उनके निधन ने गमजदा हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी मौत को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. इस लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्या (Rahul Vaidya) का नाम सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर पूनम की मौत की खबर पर शक जताया है. वहीं एक्टर विनीत कक्कड़ ने भी पूनम की मौत का खंडन किया है. जानें आखिर पूरा मामला क्या है.

पूनम पांडे की टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें एक्ट्रेस की मौत का दावा किया गया. साथ ही कहा गया कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ है. वहीं अब राहुल वैद्य ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें लिखा 'क्या मैं अकेला हूं जो सोच ये रहा हूं कि पूनम पांडे मरी नहीं हैं.'

इस पोस्ट पर तमाम लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सही बात, डेड बॉडी कहां है'. एक और यूजर ने लिखा 'कुछ तो गड़बड़ है, कुछ दिन पहले तक तो वो ठीक थी'. अन्य ने लिखा 'मुझे भी लगा था कि कैंसर से इतनी जल्दी. मेरा मतलब है कि कुछ दिन पहले तक तो इतनी स्वस्थ थी और एकदम से लेकिन आप कभी भी मौत का कारण नहीं जान पाते.'

ये भी पढ़ें: 'कौन जाता है ऐसे छोड़कर', Poonam Pandey की मौत पर Rakhi Sawant को लगा झटका, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

जिंदा हैं पूनम? 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विनीत कक्कड़ ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि यह खबर फर्जी है. मैं पूनम को जानता हूं, वह एक मजबूत महिला हैं. मैंने शो लॉक अप में उनके साथ दो हफ्ते बिताए हैं. ये विश्वास करना मुश्किल है कि सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर चीज उन्हें हुई और कोई लक्षण नहीं थे. यह अचानक कैसे हो सकता है.'

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey के हंसते चेहरे के पीछे छुपा था अथाह दर्द, इमोशनल कर देंगी ये 5 बातें

(नोट: DNA Hindi पूनम पांडेय की मौत की पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.