डीएनए हिंदी: आज पूरे देश में लोग होली (Holi 2023) का त्योहार मना रहे हैं. हर साल ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर इस त्योहार को मनाते हैं. लोग जमकर मिठाईयां खाते हैं और डांस करते हैं. अब जब बात डांस की होती है तो ऐसे में बॉलीवुड के गाने पार्टी (Holi Bollywood songs) में ना बजें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आइए हम आपको उन 5 टॉप गानों के बारे में बताते हैं.
साल 1975 में आई फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. फिल्म के साथ इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे. लोग आज भी इन्हें गुनगुनाते हैं. होली का त्योहार आज भी इस गाने के बिना अधूरा है.
.
- सिलसिला- रंग बरसे भीगे चुनर वाली
1981 में आई फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म का ये गाना रंग बरसे लोगों को काफी पसंद आया था.
.
आशा पारेख और राजेश खन्ना की फिल्म कटी पतंग साल 1971 में आई थी. फिल्म का आज न छोड़ेंगे काफी लोकप्रिय है.
.
- बागबान- होली खेले रघुवीरा
2003 में आई फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में थे. फिल्म के साथ इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे.
.
- ये जवानी है दिवानी- बलम पिचकारी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दिवानी 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना बलम पिचकारी काफी हिट हुआ. इस गाने के बिना होली का जश्न अधूरा है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.