डीएनए हिंदी: इन दिनों कई फिल्में जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर देखने के बाद से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि विष्णु के दसवें अवतार की कहानी सिनेमाघरों में कब सुनाई जाएगी.
फिल्ममेकर नाग अश्विन ने ऐलान किया है कि प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 9 मई 2024 के रिलीज होगी. ये फिल्म पौराणिक कथाओं से प्रेरित होगी और इसके साथ ही मूवी में साइंस फिक्शन का तड़का लगाया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास सुपरहीरो की भूमिका निभाते दिखाई देंगे और दीपिका पादुकोण एक साइंटिस्ट की भूमिका निभाएंगी जिन्हें कैद कर लिया जाएगा. इस फिल्म की कहानी 2898 ईस्वी के दौर में सेट की गई है. इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आया था इसमें मूवी के धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने को मिले थे. ये भी पढ़ें- Salaar की लेडी विलेन बनीं नेशनल क्रश, वायरल हुईं Sriya Reddy की ये 10 तस्वीरें
बता दें कि निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को करीब 600 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया गया है. ये मल्टीस्टारर मूवी भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए प्रभास ने करीब 150 रुपए फीस चार्ज की है. इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण की फीस 20 करोड़ रुपए बताई जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.