अरशद वारसी (Arshad WarsI) की निर्देशित ड्रामा बंदा सिंह चौधरी (Bandaa Singh Chaudhary) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें मेहर विज, जीवेशु, अहलूवालिया, सचिन नेगी और अलीशा चोपड़ा अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक अभिषेक सक्सेना (Abhishek Saxena)की निर्देशित और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की निर्मित फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 17 लाख की कमाई की है.
वहीं, अब प्रभास के फैंस अरशद वारसी को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि एक्टर ने बीते दिनों प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में उनके लुक को लेकर कहा था कि वह जोकर की तरह लग रहे हैं. जब एक ट्वीट में बंदा सिंह चौधरी के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी दी गई तो, नेटिजन्स ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया और अरशद का जमकर मजाक बनाया. एक यूजर ने उन्हें कहा असली जोकर. प्रभास के दूसरे फैंस ने कहा कि, '' प्रभास के जूते की कीमत>>> अरशद वारसी के पहले दिन का कलेक्शन''. एक और यूजर ने लिखा- यह प्रभास के पहले दिन, पहले शो का पार्किंग कलेक्शन है.
यह भी पढ़ें- Arshad Warsi ने मजबूरी में कर ली दूसरी बार शादी? जानें क्या है पूरा मामला
कल्कि को लेकर अरशद ने कही ये बात
कल्कि 2898 एडी में प्रभास की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए अरशद ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश पर कहा था, मैं वास्तव में दुखी हूं. प्रभास एक जोकर की लग तरह थे. मैं एक मैड मैक्स देखता चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने उसको क्या बना दिया यार. क्यों करते हो ऐसा? मुझे नहीं समझ में आता.
यह भी पढ़ें- Prabhas को ‘जोकर’ कहने पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी, सफाई देते हुए कही ये बात
प्रभास के फैंस के लिए अरशद ने किया रिएक्ट
अपने 'जोकर' कमेंट के बाद प्रभास के फैंस से मिले रिएक्शन के बारे में अरशद ने इंडिया टुडे से कहा, "ईमानदारी से, यह ठीक है. हर किसी का अपना नजरिया है. इसके अलावा, यह एक लोकतांत्रिक देश है, और हर किसी को इसमें बोलने की हक है.यदि आप एक सकारात्मक व्यक्ति हैं, तो कोई भी नकारात्मक चीजें आपको परेशान नहीं करती है. हालांकि, हम ऐसी जगह पर रहे हैं जहां पत्थर फेंके जाते हैं, इसलिए यह अब मुझे परेशान नहीं करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.