डीएनए हिंदी: प्रभास(Prabhas) और कृति सेनन(Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दर्शकों के साथ -साथ फिल्म के निर्माता और कलाकारों को इससे काफी उम्मीदें हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म के लिए मिली जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग प्रभास को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, तो वहीं कुछ लोगों को वह खास नहीं लगे है. फिल्म में कृति सेनन माता सीता यानी जानकी के किरदार में दिखाई देंगी. रिलीज से दो दिन पहले फिल्म के टिकट को लेकर अपडेट सामने आया है.
दरअसल, फिल्म के टिकट की कीमत को बढ़ाने पर काफी जोर दिया जा रहा है. फिल्म के निर्माता वामसी कृष्णा रेड्डी और विवेक ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से हाल ही में आदिपुरुष की टिकट कीमतों के मामले में मुलाकात की थी और टिकट की कीमतों को बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है. जिसके बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में 50 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में भी 50 रुपये से ज्यादा की कीमत बढ़ाने की भी रिक्वेस्ट की गई है.
ये भी पढ़ें- Adipurush: 30 साल पहले जापान में भी बनी थी एक रामायण, भारत में हुआ था विरोध, जानें पूरी कहानी
इतने रुपये बढ़ी टिकट कीमत?
इसके साथ ही निर्माताओं ने तेलंगाना सरकार से सिंगल स्क्रीन की कीमतों पर सिर्फ 50 रुपये बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है. हालांकि साथ ही मल्टीप्लेक्स में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी को नहीं करने के लिए कहा है. जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने निर्माताओं की अपील को सुनते हुए टिकट की कीमतों बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया है.
16 जून से बढ़ेगी कीमत
सरकार के आदेश के बाद तेलंगाना की सिंगल स्क्रीन पर 16 जून से लेकर अगले तीन दिनों तक यानी की वीकेंड्स पर 50 रुपये प्रति टिकट बेचा जाएगा. वहीं, मल्टिप्लेक्स सिनेमा में 295 रुपये टिकट की कीमत रहेगी. इस ऐलान के बाद अगर आप महंगी टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं, तो 16 जून से पहले इसकी बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता अच्छी कमाई की कमाई कर रहे हैं. वहीं, सरकार के इस ऐलान के बाद ओपनिंग पर आदिपुरुष इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के बाद अब RRR स्टार भी बुक कराएंगे Adipurush के 10 हजार टिकट, वजह जान करेंगे तारीफ
बंट चुकी हैं करोड़ों की फ्री टिकट
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रभास की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजय बालन कई टिकट खरीदी थीं और उन्होंने फ्री में लोगों को बांट दिया था. इस माध्यम से जरूरतमंदों और गरीबों के लिए फंड जमा किया गया है. वहीं, 1,50,000 फ्री टिकट की कीमत 3 करोड़ रुपये थी, जो कि आदिपुरुष की कमाई में जुड़ जाएगी.
एडवांस में बिके टिकट
फिल्म की रिलीज को अब महज दो दिन बचे हैं. वहीं, अभी तक फिल्म के 2000 तक टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. इसके साथ ही तेलंगाना में सुबह 4 बजे से शो शुरू हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.