Ashram के डायरेक्टर ने इन बड़े स्टार्स पर कसा तंज, बोले- 'पान मसाला के लिए मिलते हैं 50 लाख, मेरी फिल्म में क्यों...'

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Sep 18, 2022, 02:52 PM IST

Prakash Jha प्रकाश झा 

Prakash Jha अपने यूनिक कंटेंट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में झा ने Pan Masala बेचने वाले बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना साधा है.

डीएनए हिंदी: आश्रम, आरक्षण और गंगाजल जैसी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) इन दिनों अपनी फिल्म 'मट्टो की साइकिल' (Matto Ki Saikil) को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म से वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यही नहीं प्रकाश झा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में प्रकाश झा ने बॉलीवुड के कुछ स्टार्स को लेकर तीखी टिप्पणी दी है. उन्होंने कहा पान मसाला (Pan Masala ads) बेचने को लेकर बॉलीवुड के एक्टर्स पर तंज कसा है.  

बात चाहे एक्टिंग की हो या राइटिंग-डायरेक्शन की प्रकाश झा इन सभी मामलों में आगे हैं. वो बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से सजा चुके हैं. हाल ही में झा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कैसे बड़े बड़े सितारे अक्सर गुटखा के ऐड के जरिए करोड़ों रुपये कमाकर ही खुश हो जाते हैं.

प्रकाश झा ने कहा- 'ऐसे 5-6 एक्टर्स हैं. इन एक्टर्स का हाल देखिए. जब उन्हें रुपये मिलेंगे तो वो मेरी फिल्मों में क्यों काम करेंगे. एक गुटखा का विज्ञापन करने के लिए 50 करोड़? एक्टर्स गुटखा बेच रहे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं? ये बड़े एक्टर्स क्या कर रहे हैं?'

उन्होंने आगे कहा, 'एक्टर्स के पास समय नहीं है. पांच फ्लॉप फिल्मों का एक एक्टर 12 ऐड की शूटिंग कर रहा है. उनमें से हर एक के लिए उन्हें 10 करोड़ मिल रहे हैं. वो खुश हैं. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में जिम्मेदार लोगों को एक साथ बैठकर सोचना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, पान मसाला और सिगरेट के बाद इस ऐड को करने से किया इंकार

पान मसाले के ऐड के असर पर बात करते हुए झा ने कहा, 'हम लोकेशन स्काउटिंग के लिए एक स्कूल गए थे. स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझसे पूछा कि तुम लोग मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में क्या कर रहे हो? हमारे स्कूल के लड़के पकड़े गए हैं पान मसाला खाते हुए. लखनऊ, प्रयागराज और मुगलसराय से होते हुए नॉर्थ की तरफ जाए तो बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं, जहां हमारे सभी सुपरस्टार्स पान मसाला बेचते हुए दिख जाते हैं.'

प्रकाश ने कहा, 'फिल्म बनाने की प्रक्रिया पैसे से नहीं, सब्जेक्ट से शुरू होती है. इसकी शुरुआत सिनेमा बनाने के जुनून से होती है. मैं एक दिन के लिए भी खाली नहीं बैठा हूं. मैं लगातार कंटेंट प्रोड्यूस कर रहा हूं. मैंने काफी समय से किसी बड़े स्टार के साथ फिल्म नहीं की है, लेकिन मैंने दूसरी चीजें बनाई हैं. यह ठीक है, मैं इससे खुश हूं. जब सितारे पान मसाला बेचने से समय निकालकर कंटेंट पर ध्यान देंगे, तो वे अपने आप मेरे पास आ जाएंगे.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ashram web series prakash jha akshay kumar troll on gutkha ad vimal gutkha ad Shahrukh Khan Ajay Devgn gutkha ad Bollywood celeb gutkha ad