प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने 19 अक्टूबर को अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है. कपल ने अब अपनी बेटी की इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर पहली झलक दिखाई है. इस दौरान दोनों अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि यह तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने बेटी का चेहरा ढका हुआ है.
यह फोटो कपल ने हॉस्पिटल में ली थी, जिसमें युविका हॉस्पिटल के कपड़ों में नजर आ रही हैं. वहीं, प्रिंस उनके बराबर में बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने काले और सफेद कलर का आउटफिट और व्हाइट टोपी पहने हुए बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है. इस दौरान कपल अपने बच्ची को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. कपल ने बेटी के चेहरे को बच्ची की इमोजी से कवर किया गया है.
यह भी पढ़ें- Prince Narula के घर आई गुड न्यूज, वाइफ Yuvika ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
उन्होंने पोस्ट में किसी भी तरह के कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने नजर का ताबीज और रेड हार्ट इमोजी ऐड किया है. फोटो में कपल ने लता मंगेशकर का गाना मेरे घर आई नन्ही परी जोड़ा है, जो कि साल 1976 की फिल्म कभी कभी का गाना है.
युविका ने लिया आईवीएफ का सहारा
करवा चौथ के मौके पर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बच्ची के जन्म से बहुत खुश थे. कपल ने शनिवार शाम को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इस जोड़े ने कुछ महीने पहले ही प्रेगनेंसी के बारे में बताया था और एक दिल छूने वाली फोटो शेयर की थी. 41 साल की युविका आईवीएफ के जरिए प्रेंगट हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के बाद अब जल्द ही मां बनने वाली हैं ये 5 एक्ट्रेसेस
प्रिंस नरूला के पिता ने की अनाउंसमेंट
प्रिंस नरूला के पिता जोगिंदर नरूला ने खुशखबरी देते हुए लिखा- हम बहुत धन्य और खुश हैं. परिवार के करीबी एक अन्य सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इस खबर की पुष्टि की. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से कहा, युविका ने कल शाम एक बच्ची को जन्म दिया.
बिग बॉस के सेट पर मिले थे प्रिंस और युविका
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात बिग बॉस 9 में यानी कि 2015 में हुई थी. दोनों दोस्त बन गए और उसके बाद उनकी डेटिंग शुरू हो गई. प्रिंस और युविका की 2016 में सगाई हुई और दो साल बाद 2018 में एक भव्य समारोह में कपल ने शादी कर ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.