Priyanka Chopra Birthday: रंगभेद का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा के लिए आसान नहीं था बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

मनीष कुमार | Updated:Jul 18, 2023, 09:39 AM IST

Priyanka Chopra Birthday: प्रियंका चोपड़ा आज भले ही ग्लोबल आइकन बन गई है पर उनके लिए यह सफर तय कर पाना बिल्कुल आसान नहीं था. कैसे बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने अपना मुकाम बनाया आइए आपको बताते हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकी ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Birthday) आज अपना 41वां बर्थडे मना रहीं हैं. 18 जुलाई 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्म लेने वाली प्रियंका को क्या पता था कि उनके सांवले रंग की वजह से उन्हें आगे जाकर काफी सारी दिक्कतें होने वाली है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Biography) के रंग को लेकर बचपन से ही उन्हें कई बार रंगभेद का शिकार होना पड़ा. उनके रंग को लेकर कई बार भद्दे कमेंट किए जाते हैं.  जब वे महज 13 साल की थीं तो उन्हें पढ़ाई के लिए उनके पेरेंट्स ने अमेरिका भेजा, वहां अमेरिकन उन्हें उनके सांवले रंग की वजह से खूब चिढ़ाया करते थे. इस कारण प्रियंका चोपड़ा छिपकर बाथरुम में लंच किया करती थी. प्रियंका चोपड़ा ( (Priyanka Chopra Struggle) ने अपने जीवन में कई सारी कठिनाइयों का सामना किया और उसके बावजूद भी अपना मुकाम बनाया. आज हम आपको बताएंगे किस बॉलीवुड की देसी गर्ल का कैसा रहा था जीवन.

1 साल आर्मी बंकर में रहीं थी प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा दोनों ही आर्मी में डॉक्टर थे. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के नाना डॉक्टर मनोहर किशन अखोरी कांग्रेस के जाने-माने नेता नानी मधु ज्योत्सना अखोरी बिहार लेजिसलेटिव असेंबली की मेंबर थीं. आर्मी में तैनात होने के कारण प्रियंका के माता-पिता की पोस्टिंग अक्सर चेंज होती रहती थी. जिस कारण उन्हें भी उनके साथ ट्रैवल करना पड़ता था. प्रियंका चोपड़ा जब महज 4 साल की थी तो उनके पैरेंट्स की पोस्टिंग लेह में हुई जहां 1 साल के लिए वे अपने परिवार के साथ बंकर में रही थी.

सावंले रंग को लेकर प्रियंका को चिढ़ाया करते थे अमेरिकमन
13 साल की उम्र में प्रियंता को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा गया तो वहां वे अपनी आंटी के साथ रहा करती थी. अपने सांवले रंग के कारण प्रियंका को अक्सर अमेरिकन बच्चे कमेंट करके चढ़ाया करते थे. उन्हें कई बार स्कूल में बुली होना पड़ा. अपने स्किन कलर को लेकर प्रियंका अक्सर खुद भी अंडरकॉन्फिडेंट फील किया करती थी. प्रियंका जब भारत लौटीं तो उनके रहन-सहन और पहनावे में काफी ज्यादा बदलाव आ गया था. वह समय से ज्यादा मॉर्डन हो चुकी थी और उनके पिता अशोक चोपड़ा को उनके बदला हुआ रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसी बीच उन्होंने 17 साल की उम्र में एक लोकल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया जिसे जीतने के बाद शहर में प्रियंका के चर्चे होने लगे थे.

ब्यूटी पेजेंट को जीतने के बाद प्रियंका के इतने ज्यादा चर्चे होने लगे थे कि लड़के उनके घर के चक्कर काटा करते थे. इस बात से उनके पिता नाराज रहते थे और एक बार तो कुछ लड़कों को जमकर डांट भी लगा दी थी. प्रियंका से उनके बचपन के सारे वेस्टर्न कपड़े जैसे जींस टीशर्ट टॉप सब लेकर एक बैग में बंद कर दिए गए थे. जब भी वह कहीं बाहर जाती थी तो उन्हें इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करने के लिए फोर्स किया जाता था हालांकि इस बीच उनकी मां ने मॉडलिंग को लेकर प्रियंका के सपनों नई उड़ान दी.

ये भी पढ़े: 4 फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत, फिर कैसे करोड़ों लोगों की जान बने थे राजेश खन्ना

मां ने दिया बेटी के सपनों का साथ
ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ प्रियंका के झुकाव को देखते हुए उनकी मां ने फेमिना मिस इंडिया का फॉर्म भरा दिया था. इसकी वजह से प्रिंयका के पिता ने घर में लड़ाई झगड़ा भी किया लेकिन बाद में प्रियंका ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड फिनाले के लिए भारत को रिप्रेजेंट किया. जहां अभी उनको बड़ी जीत मिली.

मॉडलिंग वर्ल्ड में अपना नाम बना चुकी प्रियंका को फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. उन्हें बॉलीवुड से तीन फिल्मों के ऑफर मिले. प्रियंका ने उनको एक्सेप्ट किया. उस दौरान प्रियंका ने अपनी नाक की एक सर्जरी कराई जिसकी वजह से उनका नोज ब्रिज कोलैप्स हो गया और नाक बहुत बुरी तरह से खराब हो गई थी. इसके चलते उनके हाथों से दो फिल्में निकल गई और तीसरी फिल्म द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में सन्नी देओल की लीड हीरोइन से हटाकर उन्हें साइड एक्ट्रेस का रोल दिया गया. हालांकि प्रियंका फिल्म द हीरो से पहले 2002 में आई तमिल फिल्म थमिजान से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकीं थी.

कई दिक्कतों के बाद भी प्रियंका ने नहीं तोड़ी हिम्मत
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी अनफिनिश्ड में बताया है कि उन्हें अपने बॉलीवुड करियर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसी डायरेक्टर ने उन्हें उनके ब्रेस्ट और जबड़े को लेकर सर्जरी कराने को कहा तो किसी ने उनसे आपत्तिजनक बात कही.आपको बता दें कि इन सब दिक्कतों के चलते प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों को छोड़ दिया था. इन सब दिक्कतों के बाद भी बॉलीवुड की देसी गर्ल ने अपनी मेहनत से खुदका नाम हिट एक्टेसेस की लिस्ट में शामिल करवाया.

ये भी पढ़े: Priyanka Chopra को रेड ड्रेस में देखकर दीवाने हो गए Nick Jonas, कैमरों के सामने करने लगे Kiss

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक
अबतक करीब 60 से ज्यादा फिल्में करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है और कई गाने भी गाए. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2015 में हॉलीवुड ड्रामा सीरीज क्वांटिको में एक अहम किरदार निभाकर इंटरनेशनल फेम पाया था. इसके बाद उन्होंने बेवॉच, सिटाडेल जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया. प्रियंका हॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. हॉलीवुड में भी अपना अच्छा खासा नाम बना चकी प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड एक्टर निक जोनस से 2018 में शादी की जिससे उन्हें एक बेटी मालती भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Priyanka Chopra Priyanka Chopra Birthday